कोरबा: धनरास राखड़ बांध से फैल रहे प्रदूषण को लेकर ग्रामीणों ने एनटीपीसी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. वहीं बांध के पानी से फसल को हो रहे नुकसान के लिए मुआवजा भी मांगा है. साथ ही प्रबंधन ने आंदोलनकारियों से चर्चा कर उनको आश्वासन भी दिया है कि उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन राखड़ बांध से प्रभावित ग्रामीण बुधवार को धनरास बांध पहुंचे थे, इसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी. प्रभावितों ने वहां धरना प्रदर्शन किया और प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया है.
धूल से हो रही थी आस-पास की खेत खराब
ग्रामीणों ने बताया कि बांध से उड़ने वाली राख से आस-पास की खेत खराब हो रही है. बांध के पानी से फसल को काफी नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों की मांग पर चर्चा के लिए प्रशासन की उपस्थिति में प्रबंधन के साथ ग्रामीणों की एक बैठक हुई. इसमें पांच मांगों पर सहमति बनी.
खेतों को साफ करने का आश्वासन दिया
प्रबंधन ने गांव भेलवा डभरा बांध में राखड़ युक्त पानी रोकने की बात कही और राखड़ से प्रभावित खेतों को साफ करने का आश्वासन दिया है. साथ ही प्रबंधन ने प्रभावित गांवों में जरूरत के अनुसार बिजली और पेयजल उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिया.
जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता कर रहे थे आंदोलन का नेतृत्व
बता दें कि आंदोलन का नेतृत्व जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता कर रहे थे. लगभग दस से 15 गांव के लोग इसमें शामिल थे.