कोरबा:ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के विरोध में जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से जुड़े व्यापारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर मुख्य मार्ग स्थित शॉपिंग कांप्लेक्स के सामने विरोध प्रदर्शन कर 'विदेशी कंपनी वापस जाओ' के नारे लगाए.
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के बैनर तले बुधवार को बड़ी संख्या में मोबाइल, फास्ट फूड, कपड़े, ज्वैलरी सहित अन्य व्यवसाय से जुड़े लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर 'विदेशी कंपनी गो बैक' के नारे लगाए.
पढ़ें- कोरबा : सड़क सुरक्षा सप्ताह, यातायात पुलिस लोगों को कर रही जागरूक
व्यापारियों का कहना है कि 'धीरे-धीरे करके घर-घर में विदेशी कंपनी अपना पैठ बना रही है. विदेशी कंपनी न केवल भारतीय जगत में कब्जा कर रही है बल्कि यह हमारी संस्कृति को भी आघात पहुंचा रही है. इनका हमारी जिंदगी में हावी होना देशहित के लिए ठीक नहीं, यह कंपनी हमारे घर, व्यवसाय पर कब्जा कर रही हैं. यह बेरोजगारी को बढ़ाने में अहम कारक बन रही हैं'.