कोरबा: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC के विरोध में मुस्लिम समाज की अगुवाई में सर्व धर्म समाज ने 30 दिसंबर को संविधान बचाओ आंदोलन की घोषणा की है. मुस्लिम समाज के जिला अध्यक्ष हाजी अखलाख खान ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 30 दिसंबर को सभा का आयोजन कर रैली के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. यह ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित होगा.
NRC और CAA के विरोध में 30 दिसंबर को संविधान बचाओ आंदोलन - NRC का विरोध में प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC के विरोध में 30 दिसंबर को सर्व धर्म समाज और मुसलिम समाज प्रदर्शन करने जा रहा है.
मुस्लिम समाज का मानना है कि संसद में गृहमंत्री की ओर से एनआरसी लाने की घोषणा के बाद देश में अराजकता का माहौल है. संविधान को बचाने के लिए देशभर के बुद्धिजीवी लामबंद हो गए हैं. चारों तरफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसके लिए कोरबा में भी संविधान बचाओ आंदोलन किया जा रहा है. जिसमें सर्व धर्म समाज के लोग भी शामिल होंगे.
30 दिसंबर को रैली
संविधान बचाओ आंदोलन के तहत 30 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे घंटाघर में एकत्र होकर सभी अपने विचार रखेंगे. इसके बाद कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगाा. आंदोलन में सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हाजी अखलाख खान, मोहम्मद रफीक मेमन, जयपाल सिंह, जुम्मन खान रिजवी, यूनुस मेमन, त्रिलोचन सिंह, यूआर महिलांगे आदि शामिल होंगे.