कोरबा: कोरबा में गुरु घासीदास जंयती को बड़े धूमधाम से मनाया गया. शहर में गुरु पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए काफी लोग जुटे. सतनाम प्रांगण टीपी नगर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इससे पहले रविवार को सतनामी समाज की ओर से गुरु पर्व से पहले भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई थी. 11 बजे से चौका पूजा आरती का आयोजन किया गया. कई जगहों पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
पंथी नृत्य सहित कलाबाजियों का प्रदर्शन:कोरबा में सोमवार की दोपहर से ही पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समिति की ओर से एक सर्वश्रेष्ठ पंथी नृत्य दल का चयन कर प्रदेश स्तर पर भेजा जाएगा. कोरबा सतनामी कल्याण समिति के द्वारा सीतामणी से सतनाम प्रांगण टीपी नगर तक गुरु के संदेश मनखे-मनखे एक समान का संदेश को लेकर शोभायात्रा के प्रभारी त्रिवेन्द्र आदिले और मनोज मनहर के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई. ये शोभायात्रा सीतामणी स्थित जैतखाम से पूजा-अर्चना के बाद निकाली गई. शोभायात्रा में कवर्धा जिले से आए अखाड़ा दल के लोगों के साथ ही समाज के लोगों की ओर से शौर्य प्रदर्शन किया गया.