कोरबा:दिवाली पास है, ऐसे में मिठाइयों की डिमांड बढ़ जाती है. जहां होटल संचालक या मिठाई दुकान संचालक सामान्य तौर पर जितना व्यवसाय करते हैं, दीपावली के ठीक पहले यह व्यवसाय दोगुना हो जाता है. मांग में वृद्धि के कारण मिलावट की भी आशंका बनी रहती है.
दिवाली से पहले मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग की छापेमार कार्रवाई - korba news
शासन के निर्देश पर कोरबा जिले के कटघोरा में एसडीएम और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने होटलों में छापेमार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान गंदगी पसरे होटल और गंदे तेल में खाना बनाते होटल संचालकों पर चालानी कार्रवाई भी की गई है.
खाद्य विभाग की टीम होटलों में कार्यवाही करने पहुंची
त्योहार को देखते हुए जिले के खाद्य विभाग के अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं. इसी क्रम में आज कोरबा के कटघोरा में कई होटलों और मिठाई दुकानों में छापेमार कार्रवाई की गई. जहां अधिकारियों ने होटल में बने सामान जैसे मिठाई, सामोसे आदि का सैंपल लिया.
छापेमार कार्रवाई के दौरान कई दुकानों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई. होटलों और दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर अलग से भी जुर्माना लगाया गया.
Last Updated : Oct 21, 2019, 9:47 PM IST