छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लैंको पावर प्लांट के पीआरओ और एचआर हेड पर महिला से छेड़छाड़ का अपराध दर्ज - Korba Lanco Power Plant

लैंको पावर प्लांट के उच्चाधिकारियों पर महिला से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है. जिसकी शिकायत पर उरगा थाने में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है

Lanco Power Plant
लैंको पावर प्लांट

By

Published : Aug 11, 2021, 9:49 PM IST

कोरबा: जिले के पताड़ी स्थित लैंको पावर प्लांट के उच्चाधिकारियों पर महिला से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है. जिसकी शिकायत पर उरगा थाने में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. हालांकि फिलहाल अधिकारियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस पहले विवेचना और जांच की बात कह रही है. बरहाल इस हाईप्रोफाइल मामले से लैंको पावर प्लांट प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. लैंको की वित्तीय स्थिति वर्षों से ठीक नहीं है. ठेकेदारों के भुगतान और मजदूर संबंधी समस्याओं को लेकर भी पावर प्लांट सुर्खियों में बना रहता है

ये है पूरा मामला

लैंको पावर प्लांट में शिकायतकर्ता पीड़ित महिला सन 2008 से सहायक नर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है. जिसकी भविष्य निधि की राशि भटकी हुई थी. महिला का आरोप है कि लैंको में उच्च पदों पर पदस्थ रानू नायक, एचआर हेड और डीके तिवारी जनसम्पर्क अधिकारी ने अटकी राशि निकलवाने की आवाज में अनैतिक संबंध बनाने की बात कही है.

पुलिस से की गई शिकायत में उल्लेख है कि इस कार्य के लिए विगत 5 अगस्त को महिला को कहा गया कि आधार कार्ड में जन्म दिनांक माह के जगह दिन लिखा गया. तब रानू नायक ने नया आधार कार्ड बनवाने को कहा. जिसके पश्चात नया आधार कार्ड बनाकर ऑफ़िस पहुंचने पर कमरे में रानु नायक और डीके तिवारी से मिली. इसी दौरान नया आधार कार्ड दिखाने पर हाथ पकड़ने और छेड़छाड़ का आरोप लैंको के अधिकारियों पर लगाया गया है. महिला की इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 354 के तहत छेड़छाड़ का अपराध दर्ज किया है. हालांकि इस मामले में फिलहाल सिर्फ एफआईआर दर्ज की गई है आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस गवाहों की तलाश कर रही है. जांच के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी और अन्य कार्रवाई की बात कही है.

साक्ष्य मिलने पर हो सकता है जेल

लैंको के सधिकारियों पर दर्ज इस हाई प्रोफाइल मामले को छोड़ दिया जाए. तो कई ऐसे मामले हैं, जिनमें पुलिस ने धारा 354 के तहत छेड़छाड़ का अपराध दर्ज होने पर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर रिमांड पर जेल दाखिल कराया है। मौजूदा मामले में पुलिस ने जांच की बात कही है.

अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने ईटीवी भारत को बताया कि महिला ने जिन आरोपों को लगाया है. उसकी जांच की जा रही है, आरोपों को साबित करने वाले साक्ष्य और गवाह तलाश किए जा रहे हैं. इसके बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details