छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में GST को लेकर फंसा पेंच, CA ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र - क्या है जीएसटी

कोरबा के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने शासन को पत्र भेजकर प्रदेश में GST नियमों को स्पष्ट करने की अपील की है. उन्होंने पत्र में कहा कि एनटीपीसी और एसईसीएल के अधीन काम करने वाली कंपनियां सार्वजनिक उपक्रमों में ठेके की काम तो कर रही हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर पृथक GST का नंबर नहीं ले रहीं. इससे राज्य सरकार को GST Tax के रूप में मिलने वाले करोड़ों के राजस्व का नुकसान की आशंका है.

GST evasion
जीएसटी की चोरी

By

Published : Aug 26, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 3:11 PM IST

कोरबाः केंद्र सरकार एक राष्ट्र एक टैक्स की परिकल्पना को साकार करने के लिए GST का 'concept' लाई थी. लेकिन GST के नियम प्रभावशील होते ही कई तरह की विसंगतियां अब बरकरार है. कोरबा जिले में वरिष्ठ GST सलाहकार और 'Chartered accountant' मो. रफीक मेमन ने बाहर की कंपनियों द्वारा नियमों की अवहेलना किए जाने की आशंका व्यक्त की है.

पत्र में उन्होंने कहा कि GST प्रावधानों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति या संस्था एक ही PAN number से अलग-अलग राज्यों में अपना व्यवसाय करती हैं, तो उन्हें संबंधित राज्य का पृथक GST नंबर लेना होगा. वह GST- SGST की धारा 22 के तहत GST भुगतान के लिए उत्तरदायी हैं.

जीएसटी की चोरी!

रेत परिवहन में फंसी गाड़ी को छुड़ाने के लिए रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, देखें वीडियो

करीब दर्जन भर एजेंसियां सक्रिय

पूरे देश में GST 1 जुलाई 2017 से लागू किया गया है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य में खासतौर पर एसईसीएल, एनटीपीसी के अधीन कई औद्योगिक उपक्रम सक्रिय हैं. यह कंपनियां work contract के आधार पर अरबों रुपए का कार्य कर रही हैं. अन्य राज्य की कंपनियों के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में आकर कई तरह के कार्य संपादित किये जा रहे हैं. लेकिन यह कंपनियां GST प्रावधानों के अनुसार पृथक GST नंबर नहीं लेतीं.

1 जुलाई 2017 से छत्तीसगढ़ के बाहर से जो भी कंपनियां काम कर रही हैं. उन्होंने tax के रूप में पैसे छत्तीसगढ़ को अदा नहीं किए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार को इससे लगभग 100 करोड़ रुपये से भी अधिक का नुकसान होने का अनुमान है.

अफसर भी नहीं देते कोई जवाबः

इधर, राज्य GST कार्यालय में उपायुक्त स्तर और केंद्र कार्यालय में सहायक आयुक्त स्तर के अधिकारियों की तैनाती है. GST को लेकर किए गए सवाल पर यह अधिकारी भी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. अधिकारियों ने दो टूक कहा कि इस पर उच्चाधिकारी ही कुछ बोल पाएंगे. हालांकि इन अधिकारियों ने स्वीकार किया कि यदि राज्य के बाहर से कोई भी कंपनी जिले में काम करने आती है तो उसे पृथक से स्थानीय स्तर पर एक जीएसटी नंबर लेना होगा, जो कि यहां नहीं हो रहा है.

Last Updated : Aug 26, 2021, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details