छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : जेल ब्रेक करने वाले एक घायल कैदी की मौत, दूसरे का इलाज जारी - कैदी अस्पताल में भर्ती

कटघोरा उपजेल से जेल ब्रेक करने वाले एक घायल कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गई है. मृतक कैदी का नाम रमेश कुमार है.

जेल

By

Published : Jul 14, 2019, 7:26 AM IST

Updated : Jul 14, 2019, 2:35 PM IST

कोरबा : कटघोरा उपजेल से जेल ब्रेक करने वाले एक घायल कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गई है. मृतक कैदी का नाम रमेश कुमार है. वह चोरी के मामले में जेल में निरुद्ध हुआ था. वहीं दूसरे कैदी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है. जेल की दीवार कूदने से उसका पैर टूट गया है.

जेल ब्रेक करने वाले एक घायल कैदी की मौत

आरोप लगाया जा रहा है कि घायल कैदी के उपचार में जेल प्रबंधन ने लापरवाही बरती है. बता दें कि दो कैदियों ने जेल ब्रेक की घटना को अंजाम दिया था. जेल ब्रेक करने के बाद कैदी दीवार से बाहर कूदे थे. ऊंचाई से कूदने की वजह से एक कैदी का पैर टूट गया था, जबकी दूसरे की कमर में गहरी चोट लगी है.

Read more: एक हफ्ते के अंदर लगेगी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मुहर : पुनिया

घायल कैदी का हाथ और पैर फ्रैक्चर

घायल कैदी का हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गया है. कैदी अशोक कुमार और रमेश कुमार धान चोरी के मामले में जेल में बंद थे. बीते 2 महीने से दोनों कारावास में थे. कुछ ही दिनों में दोनों की रिहाई होने वाली थी, लेकिन रिहाई से पहले भागने की कोशिश में बड़ी दुर्घटना घट गई. देर शाम दोनों कैदियों ने भागने की कोशिश की थी. उसी दौरान दोनों घायल हो गए. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल रमेश कुमार को कटघोरा के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, तो वहीं अशोक कुमार जिसके हाथ और पैर फ्रैक्चर हुए हैं, उसे कोरबा जिला अस्पताल दाखिल कराया.

इलाज के दौरान मौत
कैदी रमेश कुमार को इलाज के बाद वापस जेल दाखिल करा दिया गया, लेकिन देर रात 3 बजे कैदी की तबीयत दोबारा खराब हो गई और उससे फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन दूसरी बार उपचार के लिए पहुंचे कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरे कैदी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

घायल कैदी अशोक कुमार ने बताया कि उसने भागने की कोशिश क्यों कि यह समझ में नहीं आया और उससे बहुत बड़ी भूल हो गई है.

Last Updated : Jul 14, 2019, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details