छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: 2 साल की कोरोना संक्रमित बच्ची को रायपुर एम्स भेजने की तैयारी - corona virus

ओड़िसा से प्रवासी मजदूरों के साथ लौटी 2 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. कोविड हॉस्पिटल फुल होने के कारण बच्ची को रायपुर AIIMS भेजा जा रहा है.

Corona positive is being sent to Raipur AIIMS
कोरोना पॉजिटिव को भेजा जा रहा रायपुर एम्स

By

Published : Jun 7, 2020, 9:23 PM IST

कोरबा: ओड़िसा के झारसुगड़ा से परिजनों के साथ जिले में लौट कर आई 2 साल की बच्ची कोरोना संक्रमित मिली है. सूचना मिलने के बाद प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ बच्ची को रायपुर एम्स शिफ्ट कराने की तैयारी कर रहा है.

कोरोना संक्रमित पाई गई 2 साल की बच्ची जिले के करतला ब्लाक के रामपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में अपने परिजन के साथ है. बच्ची के माता-पिता सहित 6 से 7 अन्य परिजन प्रवासी मजदूर हैं.

बच्ची को भेजा जाएगा रायपुर AIIMS

बच्ची को रायपुर भेजने के लिए अधिकारी और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गयी है. बच्ची को इलाज के लिए रायपुर AIIMS भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.

जिले में कुल 74 एक्टिव केस

जिले में अब कोरोना संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या 108 हो चुकी है. जबकि कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 74 है.

कोविड हॉस्पिटल फुल

एक दिन पहले ही जिले का कोविड हॉस्पिटल कोरोना पॉजिटिव मरीजों से फुल हो चुका है. वर्तमान में कोविड हॉस्पिटल में कुल 100 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में अब तक 950 से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल 712 एक्टिव केस हैं और 259 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है.23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पहचान की गई है. रायपुर से 11, दुर्ग से 6, कवर्धा से 3, जांजगीर-चांपा से 2 और कोरबा से एक मरीज मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details