छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, कलेक्टर ने दी महत्वपूर्ण जानकारी - कोरबा

कोरबा जिले में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो गईं हैं. कलेक्टर किरण कौशल ने चुनाव की तैयारियों से संबंधित जानकारी दी.

Preparations for urban body elections in Korba district
कलेक्टर ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

By

Published : Nov 27, 2019, 10:41 AM IST

Updated : Nov 27, 2019, 2:05 PM IST

कोरबा : आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. मंगलवार को कलेक्टर किरण कौशल ने जिले के 5 निकायों से जुड़ी चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी दी. यह पहली बार होगा जब चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्षद पद के उम्मीदवार अपना नामांकन ऑनलाइन माध्यम से भी दाखिल कर सकेंगे.

निकाय चुनावों की तैयारियां तेज, कलेक्टर ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

जिले में कंट्रोल रुम की स्थापना भी की गई है. सभी निकायों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की भी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस बार जिले के 5 निकायों में कुल 3 लाख 22 हजार 837 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगर सरकार चुनेंगे.

एक नजर चुनाव के कार्यक्रम पर-

  • निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 30 नवंबर को सुबह 10:30 बजे हो जाएगा.
  • नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
  • नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर के दोपहर 3:00 बजे तक रहेगी.
  • नाम वापसी की अंतिम तिथि 9 दिसंबर तय की गई है.
  • 21 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा.
  • 24 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से मतगणना शुरू होगी.
  • जिले के झगरहा स्थित आईटी कोरबा, इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा. मतगणना की प्रक्रिया भी यही होगी.

कहां कितने मतदाता-

  • निकाय चुनाव में सर्वाधिक मतदाता नगर निगम कोरबा में है. जहां वार्ड की संख्या 67 और मतदाताओं की संख्या 2 लाख 75 हजार 27 है.
  • नगर पालिका परिषद दीपका में वार्डों की संख्या 21 और मतदाताओं की संख्या 21 हजार 7 सौ 99 है.
  • नगर पालिका परिषद कटघोरा में वार्डों की संख्या 15 और मतदाताओं की संख्या 15 हजार 718 है.
  • नगर पंचायत पाली में वार्ड संख्या 15 और कुल मतदाताओं की संख्या 4031 है.
  • कोरबा की पांचवी निकाय नगर पंचायत छुरीकला में वार्डों की संख्या 15 और मतदाताओं की संख्या 6262 है.

5 लाख से 50 हजार तक खर्च कर सकेंगे पार्षद

निकाय चुनाव में पार्षदों के खर्च की सीमा भी तय कर दी गई है. नगर निगम क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले पार्षद अधिकतम 5 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं. जबकि नगर पालिका परिषद के लिए पार्षद की अधिकतम खर्च सीमा 1 लाख 50 हजार रुपए है. पंचायत के लिए चुनाव लड़ने वाले पार्षद की सीमा अधिकतम खर्च सीमा 50 हजार रुपए तय की गई है.

386 मतदान केंद्र में से 25 अति संवेदनशील

निकाय चुनाव के लिए जिले में 5 निकायों को मिलाकर कुल 386 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि 1 सहायक मतदान केंद्र भी बनाया गया है. इनमें से प्रशासन ने 231 को संवेदनशील मतदान केंद्र माना गया है. जबकि 25 ऐसे मतदान केंद्र है जो कि अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं. सिर्फ नगर पालिक निगम कोरबा के लिए 306 मतदान केंद्र होंगे.

Last Updated : Nov 27, 2019, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details