कोरबा : आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. मंगलवार को कलेक्टर किरण कौशल ने जिले के 5 निकायों से जुड़ी चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी दी. यह पहली बार होगा जब चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्षद पद के उम्मीदवार अपना नामांकन ऑनलाइन माध्यम से भी दाखिल कर सकेंगे.
जिले में कंट्रोल रुम की स्थापना भी की गई है. सभी निकायों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की भी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस बार जिले के 5 निकायों में कुल 3 लाख 22 हजार 837 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगर सरकार चुनेंगे.
एक नजर चुनाव के कार्यक्रम पर-
- निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 30 नवंबर को सुबह 10:30 बजे हो जाएगा.
- नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
- नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर के दोपहर 3:00 बजे तक रहेगी.
- नाम वापसी की अंतिम तिथि 9 दिसंबर तय की गई है.
- 21 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा.
- 24 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से मतगणना शुरू होगी.
- जिले के झगरहा स्थित आईटी कोरबा, इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा. मतगणना की प्रक्रिया भी यही होगी.
कहां कितने मतदाता-
- निकाय चुनाव में सर्वाधिक मतदाता नगर निगम कोरबा में है. जहां वार्ड की संख्या 67 और मतदाताओं की संख्या 2 लाख 75 हजार 27 है.
- नगर पालिका परिषद दीपका में वार्डों की संख्या 21 और मतदाताओं की संख्या 21 हजार 7 सौ 99 है.
- नगर पालिका परिषद कटघोरा में वार्डों की संख्या 15 और मतदाताओं की संख्या 15 हजार 718 है.
- नगर पंचायत पाली में वार्ड संख्या 15 और कुल मतदाताओं की संख्या 4031 है.
- कोरबा की पांचवी निकाय नगर पंचायत छुरीकला में वार्डों की संख्या 15 और मतदाताओं की संख्या 6262 है.