कोरबा: मंगलवार को निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे. मतदान के बाद यानी 24 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे से मतगणना शुरू कर दी जाएगी. जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी की जा चुकी है. नगर पालिका निगम कोरबा के 67 वार्डों की मतगणना झगरहस स्थित आईटी कोरबा इंजीनियरिंग कॉलेज में पूरी की जाएगी. वार्डों के अनुसार 5 मतगणना कक्ष बनाए गए हैं. 300 पुलिस जवानों के साथ कुल मिलाकर 700 अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
133 वार्डों का फैसला 24 दिसंबर को
मतगणना के 1 दिन पहले सभी प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें तेज है. नगर पालिक निगम कोरबा के साथ ही नगर पालिका परिषद दीपका, कटघोरा और नगर पंचायत छुरी और पाली के पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल होगा. जिले के पांचो निकायों में 133 वार्डों के लिए कुल 584 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतगणना सभी निकायों के मुख्यालयों में होगी जिसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है.