छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नगरीय निकाय चुनाव में मंगलवार को मतगणना होगी. काउंटिंग के सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Preparation of counting of votes completed
मतगणना की तैयारी पूरी

By

Published : Dec 23, 2019, 3:27 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 3:53 PM IST

कोरबा: मंगलवार को निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे. मतदान के बाद यानी 24 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे से मतगणना शुरू कर दी जाएगी. जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी की जा चुकी है. नगर पालिका निगम कोरबा के 67 वार्डों की मतगणना झगरहस स्थित आईटी कोरबा इंजीनियरिंग कॉलेज में पूरी की जाएगी. वार्डों के अनुसार 5 मतगणना कक्ष बनाए गए हैं. 300 पुलिस जवानों के साथ कुल मिलाकर 700 अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

मतगणना की तैयारी पूरी

133 वार्डों का फैसला 24 दिसंबर को
मतगणना के 1 दिन पहले सभी प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें तेज है. नगर पालिक निगम कोरबा के साथ ही नगर पालिका परिषद दीपका, कटघोरा और नगर पंचायत छुरी और पाली के पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल होगा. जिले के पांचो निकायों में 133 वार्डों के लिए कुल 584 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतगणना सभी निकायों के मुख्यालयों में होगी जिसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है.

बूथ वार आएंगे परिणाम
नगर पालिक निगम कोरबा में कुल 67 वार्ड है. 67 वार्ड के लिए कुल 67 मतगणना टेबल लगाए गए हैं. एक टेबल में प्रशासन के 4 कर्मचारी बैठेंगे. जो मतों की गिनती करेंगे. हर प्रत्याशी को एक एजेंट रखने की छूट दी गई है. जो की पूरी मतगणना की निगरानी कर सकेंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतगणना स्थल पर तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. पार्किंग के लिए भी व्यवस्था बनाई गई है. वार्ड और प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण व्यवस्था संभालने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

नहीं लगेगा अधिक समय
मतगणना स्थल में व्यवस्था की जवाबदेही संभाल रहे कोरबा एसडीएम सुनील नायक ने कहा कि बैलेट पेपर से मतगणना होने का यह मतलब नहीं है कि समय अधिक लगेगा. हमें पूरी उम्मीद है कि निर्धारित समय के भीतर मतगणना पूरी कर ली जाएगी.

Last Updated : Dec 23, 2019, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details