कोरबा: गणतंत्र दिवस आने वाला है, इसे लेकर प्रदेश में तैयारियां भी जोरों पर है. गणतंत्र दिवस में होने वाले कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए स्कूली छात्रों ने तैयारी शुरू कर दी है. शिक्षक भी छात्रों की तैयारियों में उनका साथ दे रहे हैं. शिक्षकों द्वारा बच्चों को इंदिरा स्टेडियम में रोजाना सुबह दो घंटे पीटी और परेड की रिहर्सल करायी जा रही है.
गणतंत्र दिवस को लेकर रिहर्सल में जुटे स्कूली छात्र - कोरबा की खबर
गणतंत्र दिवस के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसे लेकर स्कूलों की तैयारियां तेज हो गई है.
रिहर्सल करते छात्र
गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में छात्र-छात्राएं देशभक्ति गीत, नाटक, भाषण, परेड, डांस सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाती है.
आगामी कार्यक्रम को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही बच्चे खेल मैदान में पीटी के बेहतर प्रदर्शन के लिए अभ्यास करने में जुटे हुए हैं.
Last Updated : Jan 17, 2020, 8:08 PM IST