छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: जिला प्रशासन ने कसी कमर, जानें नए आंकड़े - कमलेश नंदिनी साहू

कोरबा: जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव के बाद जिले में एक ओर जहां मतदाताओं की संख्या बढ़ी है, वहीं दूसरी ओर मतदान केंद्रों में भी इजाफा हुआ है. इसके अलावा फर्स्ट लेवल चेकिंग भी पूरी कर ली गई है.

लोकसभा

By

Published : Feb 23, 2019, 10:53 PM IST

उपनिर्वाचन अधिकारी कमलेश नंदिनी साहू ने बताया कि जिला निर्वाचन में सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है, जिनकी तीन राउंड की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है. इसके अलावा एमसीएमसी और व्यय की टीम भी गठित कर ली गई है.

वीडियो


निर्वाचन की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक विधानसभा चुनाव की अपेक्षा लोकसभा के लिए पिछले दो महिनों में चारों विधानसभाओं को जोड़कर कुल 13 हजार 535 मतदाताओं में इजाफा हुआ है. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन जारी होने के बाद सप्लीमेंट्री नाम जोड़ने का क्रम जारी रहेगा.


सबसे ज्यादा शहरी इलाकों में इजाफा
कमलेश ने बताया कि सबसे ज्यादा इजाफा शहरी इलाकों में हुआ है. विधानसभा वार आंकड़ों की बात करें, तो सबसे ज्यादा 5 हजार 573 नए मतदाता कोरबा विधानसभा में जुड़े हैं. इसके अलावा कटघोरा विधानसभा में 3 हजार 486 मतदाता, पालीताणा खार विधानसभा में 2 हजार 686 मतदाता और रामपुर विधानसभा में 1700 नए मतदाताओं ने अपना नाम जुड़वाया है. नए जुड़े मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 6 हजार 458 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 7 हजार 67 है. इसके साथ ही 10 नए ट्रांसजेंडर जुड़े हैं.


ये है आंकड़ा
मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद अब जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 8 लाख 51 हजार 110 हो गई है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 4 लाख 29 हजार 953 है और महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 21 हजार 117 हो गई है. जाहिरतौर पर जब मतदाताओं की संख्या बढ़ेगी तब मतदान केंद्रों में भी इजाफा होगा. इसी के मद्देनजर मतदान केंद्रों की संख्या अब 1 हजार 74 से बढ़ाकर 1 हजार 80 कर दी गई है. कमलेश ने बताया कि जरूरत पड़ेगी तो और मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ा दी जाएगी.


नए मतदान केंद्र की व्यवस्था
बता दें, नए मतदान केंद्र की व्यवस्था आबादी के अनुसार होती है. ग्रामीण इलाकों में जब आबादी 1 हजार 200 के ऊपर पहुंचती है तो नए मतदान केंद्र की सुविधा दी जाती है. शहरी इलाकों में मतदान केंद्र की सुविधा आबादी 1 हजार 400 के ऊपर होने पर ये सुविधा दी जाती है.


जिले में 998 कंट्रोल यूनिट
ईवीएम मशीन बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट की जानकारी देते हुए कमलेश ने बताया कि जिले में 998 कंट्रोल यूनिट, 1 हजार 759 बैलट यूनिट और 903 वीवीपैट हैं. इन सब की फर्स्ट लेवल चेकिंग पूरी कर ली गई है, जिसमें 150 वीवीपैट, 5 कंट्रोल यूनिट और 5 बैलट यूनिट खराब पाए गए हैं. इन सभी मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य निर्वाचन कार्यालय भेज दिया गया है. यहां से नई मशीनों की मांग भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details