छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में 18+ की वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी - Vaccination Center in Korba

कोरबा में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आज से शुरू की जाएगी. 18+ लोगों के लिए वैक्सीन की खेप शाम तक जिले में पहुंच जाएगी. शाम 5 बजे से जिले में वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.

Preparation for 18 plus vaccination completed in Korba
वैक्सीन

By

Published : May 1, 2021, 1:15 PM IST

कोरबा :कोरोना महामारी से बचाव के लिए 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं के टीकाकरण की शुरुआत 1 मई को हो रही है. जिले में भी इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर में टीकाकरण के लिए 2 केंद्र बनाए गए हैं. कोरबा में शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.

कोरबा में वैक्सीनेशन की तैयारी

30 कार्टन वैक्सीन की खेप पहुंची रायपुर, 2 बजे से शुरू होगा वैक्सीनेशन


45 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त वैक्सीन मौजूद है. तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के लिए जो वैक्सिन लगाए जाने हैं, उसकी खेप फिलहाल नहीं पहुंची है. शाम 5 बजे तक वैक्सीन जिले में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. पहले दिन युवाओं को टीका लगाने के लिए जिले में 2 केंद्रों में तैयारी की गई है. अंत्योदय और बीपीएल वर्ग से आने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. एपीएल और सामान्य वर्ग के लोगों को अंत्योदय के बाद ही टीका लग सकेगा.

डेढ़ लाख वैक्सीन की खेप पहुंची रायपुर

टीकाकरण के लिए पहले से ही सारी तैयारी कर ली गई थी. हालांकि वैक्सीन ना पहुंचने के कारण इस तारीख के आगे बढ़ने की संभावना थी, लेकिन वैक्सीन की खेप रायपुर पहुंच गई है. इसके बाद इसे अन्य जगहों पर भेजा जाएगा. वैक्सीन मिलने के बाद ही टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिन जगहों पर वैक्सीन नहीं पहुंच पाएगी, उन जगहों पर रविवार से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी.

सीएम भूपेश बघेल ने वैक्सीनेशन करवाने की अपील की

सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार शाम को प्रदेश की जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना से बचाव, रोकथाम और टीकाकरण के संबंध में प्रदेश की जनता को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि प्रदेश में 1 मई से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है. उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीन की डोज लगवाने की अपील की है.

'पिछले साल सभी ने मिल-जुलकर कोरोना का सामना किया'

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले साल जब कोरोना की पहली लहर का हम पर हमला हुआ था. तो हम सबने मिल-जुल कर उसका सामना किया था. वह ऐसा समय था जब हम कोरोना के विषय में ज्यादा कुछ जानते नहीं थे. न हमारे पास इसके इलाज के लिये दवाएं थीं. न इंजेक्शन आए थे, न वैक्सीन विकसित हुई थी, इलाज का प्रोटोकॉल भी अपनी प्रारंभिक अवस्था में ही था, लेकिन सभी के सहयोग से सभी के भरोसे के साथ और सभी के योगदान के साथ हमने उस कठिन समय पर विजय हासिल की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details