छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबाः अब नहीं चलेगी ऑटो-बस चालकों की मनमानी, जल्द शुरू होंगे प्रीपेड बूथ

पुलिस अधीक्षक और यातायात विभाग ने ऑटो और बस चालक के किराए पर लगाम लगाने के लिए प्रीपेड बूथ की शुरुआत करने जा रही है.

जल्द शुरू होंगे प्रीपेड बूथ

By

Published : Jul 30, 2019, 9:22 AM IST

Updated : Jul 30, 2019, 1:28 PM IST

कोरबा: ऑटो चालक और बस वालों की मनमानी बंद करने के लिए शहर में प्रीपेड बूथ की शुरुआत होने जा रही है. पुलिस अधीक्षक और यातायात विभाग ने ऑटो और बस संघ के साथ बैठक कर यह फैसला लिया है.

अब नहीं चलेगी ऑटो-बस चालकों की मनमानी

रायपुर और बिलासपुर के बाद कोरबा तीसरा शहर होगा, जहां यह सुविधा शुरू की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने यातायात विभाग को निर्देश दिया है कि 15 अगस्त से पहले इसे शुरू कर दिया जाए.

हादसों पर होगा नियंत्रण
यातायात विभाग ने बताया कि आम जनता को ऑटो और बस वालों की मनमाने किराए से आजादी मिलेगी. विभाग ने बताया कि चाहे दिन हो या रात, अब निर्धारित दर पर ही ऑटो और बस वाले किराया ले सकेंगे. इसके अलावा निर्धारित स्टॉप पर ही बसें और ऑटो रुकेंगी और इनके निर्धारित रूट भी तय किए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि प्रीपेड बूथ की सेवा शुरू हो जाने से ऑटो वाले अत्यधिक सवारी नहीं बैठा सकेंगे, जिससे हादसों पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा.

यात्रियों को मिलेगी राहत
देर रात पहुंचने वाली ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों को ज्यादा असुविधा होती थी. देर रात सिटी बस नहीं चलने से ऑटो वाले मनमाने दाम पर सवारी ले जाते थे. प्रीपेड बूथ के शुरू हो जाने से देर रात उतरने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

सोर्स से डेस्टिनेशन तक की देनी होगी जानकारी
सूबेदार भुनेश्वर कश्यप ने बताया कि स्टेशन पर उतरने वाले यात्री को ऑटो या बस से सवारी करने के लिए प्रीपेड बूथ से टिकट लेना होगा, जिसमें सोर्स से डेस्टिनेशन तक की जानकारी देनी होगी और उस सफर का निर्धारित किराया भी टिकट में दर्ज होगा. इसके बाद टिकट में दिए गए ऑटो नंबर से सवारी करनी होगी. इस व्यवस्था से बस और ऑटो चालक के झगड़े पर भी लगाम लगेगी. यात्रियों को अब ऑटोवालों से बारगेन करने की जरूरत नहीं होगी. समय की बचत होगी. इस नई सुविधा का ऑटो और बस संघ वालों ने भी स्वागत किया है.

Last Updated : Jul 30, 2019, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details