छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना - प्रेम प्रकाश पांडेय

कोरबा में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा.

प्रेम प्रकाश पांडेय

By

Published : Mar 16, 2019, 11:48 PM IST

कोरबा: पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने नरवा, गुरुवा, घुरवा, बाड़ी योजना की तुलना एयर स्ट्राइक से करते हुए सरकार पर निशाना साथा है.

वीडियो

केंद्र सरकार ने 60 घंटे में की कार्रवाई

पांडे ने कहा कि भूपेश सरकार के 60 दिन के काम की तुलना पुलवामा हमले के बाद 60 घंटे के भीतर कार्रवाई की. बता दें कि, प्रेमप्रकाश पाण्डेय बुद्धिजीवी सम्मेलन में शामिल होने कोरबा पहुंचे थे.

'हम सैटेलाइट भेज रहे हैं, वो नाले में ले जा रहे हैं'

मंच से प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि 'ये नरवा, गुरुवा, घुरवा, बाड़ी क्या है, क्या ज़रूरत है. हम एक तरफ देश को आसमान में ले जा रहे हैं, ISRO से 100 से ज़्यादा सैटेलाइट भेजने की क्षमता विकसित कर रहे हैं और ये लोग नाले में ले जा रहे हैं.

नरवा, गुरुवा, घुरवा, बाड़ी पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश के 80% गांव में नाले हैं कहां, कहां डिस्चार्ज करेंगे नाले का पानी. गुरुवा है कहां, बैल कहां चल रहे हैं. सारी खेती तो आधुनिक उपकरणों से हो रही है. ये सब सिर्फ इमोशनल पॉपुलिस्ट प्रोपेगंडा करने की कोशिश की गई है.

बयान को लेकर बघेल पर बरसे
उन्होंने कहा कि, 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि उनको पता है कि विधानसभा और लोकसभा के चुनाव बहुत अलग होते हैं. इसलिए कोरिया में उन्होंने भड़काऊ बयान दिया है'.
लोगों को पैनिक करने का काम न करें दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया दौरे में कहा था कि 'भाजपा चुनाव जीतने के लिए देश में दंगा करा देगी. पांडेय ने प्रश्न किया कि 'मुख्यमंत्री किस तर्ज पर और किस IB या LIB की रिपोर्ट पर इस तरह के बयान दे रहे हैं और दे रहे हैं तो उसको सार्वजनिक करें, अन्यथा लोगों को पैनिक करने का काम न करें.

''प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका में दिखाई दे रहे बघेल'
प्रेम प्रकाश पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री दोनों पदों पर रहकर काम करने को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री को दोनों में से कोई एक पद सिर्फ अपने पास रखना चाहिए. वो मुख्यमंत्री कम और प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका में ज़्यादा दिखाई दे रहे हैं.

'वो एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं'
प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि 'बात जनता ने भी पिछले 3 महीने में महसूस किया है. इस चुनाव में भी वो प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका मुख्यमंत्री के संवैधानिक पद पर रहकर निभाएंगे. कांग्रेस की मानसिकता इसी से मालूम होती है कि वो दंगे की बात सोचते हैं और एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं.

'60 दिन बनाम 60 घंटे पर होगा चुनाव'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 60 महीने बनाम 60 दिन वाले चैलेंज पर पलटवार करते हुए पांडेय ने कहा कि '60 दिन का काम 60 घंटे के परिणाम में परिणित हुआ. अब चुनाव 60 पर ही होगा लेकिन वो अब बदलकर
'छत्तीसगढ़ के लोग चेंज के लिए कांग्रेस को लाए हैं' विधानसभा चुनाव में मिली हार पर उन्होंने कहा कि 'जैसे लोग चेंज के तौर पर 15 साल में दीवार का डिस्टेम्पर बदल देते हैं वैसे ही 15 साल के बाद उन्होंने चेंज के लिए कांग्रेस को लाया है और कोई खास कारण नहीं है.

ये लोग भी रहे मौजूद
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव शामिल हुए. वहीं सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने की. इस दौरान मंच पर कोरबा सांसद डॉ बंशीलाल महतो, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा और भाजपा लोकसभा जिला प्रभारी दीपक पटेल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details