छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: गणतंत्र दिवस पर प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे ध्वजारोहण - प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम

कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. कलेक्टर किरण कौशल ने अंतिम रिहर्सल की तैयारियों का जायजा लिया.

Preparation for republic day
गणतंत्र दिवस की तैयारी

By

Published : Jan 25, 2021, 12:00 PM IST

कोरबा:गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है. कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल सीएसईबी ग्राउंड पर किया गया. मुख्य समारोह का आयोजन भी यहीं होगा. कलेक्टर किरण कौशल ने अंतिम रिहर्सल की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ध्वजारोहण कर सशस्त्र बलों की सलामी ली. साथ ही कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

गणतंत्र दिवस में होने वाले कार्यक्रम

इस बार कोरबा में गणतंत्र दिवस कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए सादगी के साथ मनाया जाएगा. मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम इस साल नहीं आयोजित होंगे. कलेक्टर ने अंतिम रिहर्सल के दौरान मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के निर्देश दिए हैं. अंतिम रिहर्सल में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार, एडीएम प्रियंका महोबिया, नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

गणतंत्र दिवस में होने वाले कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल

प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरोना योद्धा को करेंगे सम्मानित

प्रेमसाय सिंह टेकाम सीएसईबी ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे और सशस्त्र बलों की सलामी लेंगे. समारोह सुबह नौ बजे शुरू होगा. इस दौरान वे मुख्यमंत्री का संदेश लोगों को देंगे. कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें: कोरबा: इस बार गणतंत्र दिवस पर नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन

जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण सुबह 8 बजे के पूर्व सम्पन्न कर लिए जाएंगे ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी जिले के मुख्य समारोह में शामिल हो सके. इस बार समारोह में परेड नहीं होगी केवल राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की भागीदारी प्रतिबंधित रहेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे. मिष्ठान वितरण भी नहीं होगा. कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी आदि का पालन करना अनिवार्य होगा. बैठक व्यवस्था में सामाजिक और व्यक्तिगत दूरी का विशेष रूप से पालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details