छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: डिलीवरी से पहले गर्भवती और महिला डॉक्टर का टेंशन रिलीज करने वाला डांस - कोरबा में गरभवती महिला का वीडियो

कोरबा जिले के निजी अस्पताल एनकेएच की महिला डॉक्टर ने एक गर्भवती महिला विनीता के प्रसव पीड़ा को कम करने के लिए नया रास्ता निकाला. प्रसव से पहले गर्भवती महिला के साथ डॉक्टर ने डांस किया. डॉक्टर और प्रेगनेंट लेडी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

pregnant-women-danced-with-doctor-10-minutes-before-delivery-in-korba
गर्भवती महिला और डॉक्टर ने किया डांस

By

Published : Nov 26, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 12:09 PM IST

कोरबा: मां बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है. बच्चे को जन्म देने के लिए महिला जिस दर्द से गुजरती है, उसे शब्दों में कह पाना मुश्किल है. डिलीवरी के दौरान डॉक्टर के कंधों पर दो जिंदगियों की जिम्मेदारी होती है. जिले के निजी अस्पताल एनकेएन की महिला डॉक्टर ने एक गर्भवती महिला के प्रसव पीड़ा को कम करने और टेंशन रिलीज करने का एक रास्ता निकाला. ऑपरेशन थिएटर में ही गर्भवती और महिला डॉक्टर ने डांस किया. महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. दोनों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

गर्भवती महिला और डॉक्टर ने किया डांस

महिला डॉक्टर ने कोशिश की कि महिला को दर्द का एहसास कम हो और उसकी मानसिक स्थिति संतुलित रहे इसलिए उसके साथ डांस किया. इतना ही नहीं मरीज का साथ भी दिया.

पढ़ें: कोरबा: महिला पुलिसकर्मियों के साथ समाज सेविकाओं को एसपी ने किया सम्मानित

सोशल मीडिया पर परिजनों के अलावा अन्य लोगों ने किया शेयर

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है. एक महिला डॉक्टर अपनी गर्भवती महिला मरीज के साथ डिलीवरी के ठीक 10 मिनट पहले डांस कर रही है. गर्भवती महिला इस वीडियो में खुशी के साथ झूमते नजर आ रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर परिजनों के अलावा अन्य लोगों ने काफी शेयर किया है. लोग इस वीडियो को देखकर एन्जॉय भी कर रहे हैं.

गर्भवती महिला और महिला डॉक्टर ने डांस किया

सोशल मीडिया पर इस वीडियो की काफी चर्चा है. यह वीडियो NKH हॉस्पिटल कोरबा का है. यहां की स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सक डॉ ज्योति श्रीवास्तव अपनी मरीज विनीता सोनी के साथ डांस कर रही हैं. डिलीवरी के केवल 10 मिनट पहले गर्भवती महिला और महिला डॉक्टर ने डांस किया.

गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

गर्भवती महिलाओं के लिए डांस करना अच्छी बात

डॉक्टर के साथ उनके बताए अनुसार निगरानी में डांस के बाद प्रसव में विनीता को दर्द का अहसास काफी कम रहा. उसने भी डांस को काफी एन्जॉय कर इसे अपना नया अनुभव बताया. साथ ही उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.

Last Updated : Nov 27, 2020, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details