कोरबा: बुधवार को प्री-मानसून की बारिश हुई. बारिश से शहर के लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है. बुधवार की सुबह से ही बादल छाए रहे और शाम होते ही जमकर बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को नौतपा का अंतिम दिन भी था और प्री-मानसून की बारिश ने लोगों को राहत दी है.
शहरवासी के साथ-साथ किसानों के चेहरे भी खिल उठे. मानसून का इंतजार कर रहे किसान प्री-मानसून की बारिश से खासे उत्साहित दिखे. जून के पहले सप्ताह में प्री मानसून की ऐसी बारिश से अब मानसून के ठीक समय पर कोरबा पहुंचने के आसार हैं. किसानों ने खरीफ फसल के लिए खासी तैयारी कर रखी है. बुधवार को प्री मानसून की बारिश के बाद तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. इससे लोगों को काफी हद तक भीषण गर्मी से राहत मिली है.
पढ़ें :महाराष्ट्र के अलीबाग में समुद्र तट से टकराया चक्रवाती तूफान निसर्ग