कोरबा : लॉकडाउन में कुम्हारों की स्थिति और खराब हो गई है. शासन की योजनाएं केवल कागजों तक ही सीमित हैं. मिट्टी का काम करने वाले कुम्हारों के लिए पुश्तैनी कारोबार को आगे बढ़ाना दिनों दिन कठिन होता जा रहा है. हालात यह हैं कि, मिट्टी के घड़े और अन्य सामान बनाने के लिए मिट्टी लाने पर भी कुम्हारों को प्रशासन और खनिज विभाग के अधिकारी परेशान कर रहे हैं.
अपनी परेशानी को लेकर कुम्हार कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और उन्होंने इस संबंध में ज्ञापन सौंपा. कुम्हारों का आरोप है कि वर्तमान में लोगों को चोरी के रेत मिल रही है, लेकिन उन्हें ईंट बनाने के लिए मुफ्त में मिलने वाली राख तक उपलब्ध नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में पुलिस उनसे अवैध उगाही कर रही है. खनिज विभाग के अफसर भी लगातार कुम्हारों को परेशान करते हैं. उनकी स्थिति सुधारने के लिए प्रशासन की ओर से कोई प्रयास नहीं हो रहा है.