कोरबा: प्रदेशभर में ख्याति प्राप्त कर चुके मनोरम पर्यटन स्थल सतरेंगा में बदले मौसम ने हलचल पैदा कर दी है. तेज हवा और आंधी तूफान से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और पुल हिचकोले खाने लगे. पानी से उठती लहरें समुद्र का एहसास करा रही थी. जिससे फ्लोटिंग पुल और रेस्टोरेंट्स दोनों को क्षति पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
स्थानीय लोगों की मानें तो उन्हें सालों बाद ऐसी तस्वीर देखने को मिली है. जब सतरेंगा का यह डूबान क्षेत्र उफान पर था. लहरों की तीव्रता ने समुद्र तट का एहसास करा दिया. शाम को करीब 4:30 बजे अचानक तेज हवाओं के साथ नदी में लहरें उठने लगी. अमूमन शांत रहने वाला सतरेंगा का जलाशय खतरनाक लगने लगा. ये नजारा काफी रोमांच भरा था. लेकिन इससे पर्यटन मंडल की मुश्किलें जरूर बढ़ गई है.