छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलवाद की आग में पिस रहे गरीब आदिवासी: वृंदा

पूर्व सांसद वृंदा करात मंगलवार को कोरबा दौरे पर रहीं. उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की समस्या पर ETV भारत से खास बात की. नक्सलवाद के अलावा वृंदा करात CAA, NRC पर भी अपनी बात रखी.

brinda karat
पूर्व सांसद बृंदा करात

By

Published : Feb 18, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 7:27 PM IST

कोरबा:मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व सांसद वृंदा करात मंगलवार को कोरबा के दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की समस्या पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद की आग में छत्तीसगढ़ के गरीब आदिवासी पिस रहे हैं.

वृंदा ने CAA के खिलाफ आंदोलन पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार CAA, NPR और NRC को त्रिशूल की तरह इस्तेमाल कर रही है. सरकार इसे धार्मिक नहीं राजनीतिक त्रिशूल की तरह इस्तेमाल कर रही है.

CAA पर बोलीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात

पढ़े:छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री पर फेंका गया था हाइड्रोक्लोरिक एसिड, जांच में हुई पुष्टि

वृंदा ने यह भी कहा, 'हमारे देश में संविधान संशोधन हुए हैं, लेकिन किसी भी सरकार ने धर्म के आधार पर संशोधन करने की हिम्मत नहीं दिखाई. CAA विरोधी आंदोलन हमारा नहीं, देश की जनता का आंदोलन है.'

Last Updated : Feb 18, 2020, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details