कोरबा:देश में लाॅकडाउन के कारण गरीबों और मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है. लॉकडाउन की वजह से कोरबा ब्लॉक के रजगामार के गायत्री नगर के रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद का परिवार सड़क पर आ गया है.
कोरबा: लॉकडाउन में दाने-दाने को मोहताज गरीब परिवार - कोरबा न्यूज
कोरबा में लॉकडाउन ने गरीब परिवारों की कमर तोड़ कर रख दी है. एक तरफ रोजी-रोटी बंद हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ घर का राशन भी खत्म हो चुका है. ऐसे में उनके सामने जीवन जीने की चुनौती खड़ी हो गई है.
परिवार के बुजर्ग जहां रोज मजदूरी कर कमाई लाते थे, तो वहीं घर के युवा गाड़ी चलाकर घर चलाते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद मजदूरी भी बंद हो गई और गाड़ियों के पहिए भी थम गए. इससे घर में दाना-पानी को लेकर भी मुसीबत आ गई है. अब तक किसी तरह जमा पैसों से घर का गुजारा चल रहा था, लेकिन अब वो भी खत्म हो गए हैं, इसके इन्हें खाने-पीने की चिंता सताने लगी है.
सबसे बड़ी विडंबना ये है कि इस परिवार का राशन कार्ड भी नहीं बन सका है. जिससे संकट की इस घड़ी में सरकारी यहायता से भी ये परिवार महरूम हो गया है.