कोरबा: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 3 फरवरी को होना है, इसके तहत कटघोरा विकासखंड के 53 ग्राम पंचायतों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसे लेकर निर्वाचन कर्मचारियों को कटघोरा शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय से चुनाव सामग्री के साथ निर्धारित स्थल पर रवाना किया गया.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टी रवाना
पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के तहत कटघोरा ब्लॉक के पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान दल पोलिंग बूथ के लिए रवाना.
मतदान दल रवाना
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों की भी डयूटी सभी ग्राम पंचायतों में लगाई गई है. पुलिस बल भी अपने दल बल के साथ पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गए हैं.
11 सेक्टरों में बंटा मतदान केंद्र: तहसीलदार
तहसीलदार रोहित सिंह ने बताया कि 'कटघोरा विकासखंड में 53 ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने 148 मतदान केंद्र बनाए हैं और इन्हें 11 सेक्टरों में बांटा गया है. जिससे मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके'.
Last Updated : Feb 2, 2020, 3:08 PM IST