कोरबा: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार 23 अप्रैल को होना है, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है. मतदान के लिए आज सुबह से ही मतदान दलों को ईवीएम, वीवीपैट सहित आवश्यक साम्रगी प्रदान कर कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना कर दिया गया है.
कोरबा में तीसरे चरण के मतदान के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टी, जिले में बने 1081 मतदान केंद्र
लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार 23 अप्रैल को होना है, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है. कोरबा जिले की चारों विधानसभाओं में पांच-पांच संगवारी मतदान केंद्र और एक-एक दिव्यांग मतदान केंद्र बनाये गए हैं.
कॉन्सेप्ट इमेज
2007 केंद्रों में होगा मतदान
कोरबा लोकसभा में इस बार 2007 केंद्रों में मतदान होना है, जिसमें से कोरबा जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के 1081 मतदान केंद्र शामिल है. सोमवार की सुबह रिर्टनिंग ऑफिसर किरण कौशल की निगरानी में सभी चार हजार मतदानकर्मी स्टांग रूम से सामाग्री प्राप्त कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए.
बताया जा रहा है कि इस बार कोरबा जिले की चारों विधानसभाओं में पांच-पांच संगवारी मतदान केंद्र और एक-एक दिव्यांग मतदान केंद्र बनाये गए हैं.