छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

JNU के छात्रों पर लाठीचार्ज और नई शिक्षा नीतियों के खिलाफ राजनीतिक दलों का प्रदर्शन

कोरबा में CPI, भाकपा, CPI(M), CPI (ML), BSP, AAP सहित कई राजनीतिक दलों नें JNU में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और नई शिक्षा नीति को लेकर केंद्र सरकार खिलाफ प्रदर्शन किया .

political parties protest
कोरबा में राजनितिक पार्टियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 26, 2019, 7:36 AM IST

Updated : Nov 26, 2019, 8:08 AM IST

कोरबा: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान JNU के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और सरकार की नई शिक्षा नीति के खिलाफ CPI, भाकपा, CPI(M), CPI (ML), BSP, AAP सहित कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने जनता के साथ मिलकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

राजनीतिक दलों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति को गरीब विरोधी बताया है. साथ ही लोगों ने पोस्टरों के जरिए केंद्र को शिक्षा के निजीकरण बंद करने और शिक्षा में बजट का 10% खर्च करने का संदेश दिया है.

पढ़ें : निकाय चुनाव पर बोले प्रमोद दुबे, मैं विरोधियों को कम नहीं आंकता

आम आदमी पार्टी के श्रमिक विंग के जिलाध्यक्ष अमर दास ने जेएनयू के छात्र संघ की मांगों को जायज बताया. वहीं माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि 'कोरबा की जनता जेएनयू के छात्रों के साथ है. छात्र संघ की जायज मांगो को सरकार नहीं मानती तो आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है'.

Last Updated : Nov 26, 2019, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details