ETV भारत को दिए अपने 3 सेकेंड के इस बयान से बवाल मचाए हुए हैं जयसिंह अग्रवाल - विक्रम उसेंडी
मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बयान ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को गर्मा दिया है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरने में लगा है वहीं कांग्रेस अपने मंत्री के दिए इस बयान पर मौन साधे हुए है.
कोरबा/रायपुर : ईटीवी भारत को दिया गया जय सिंह अग्रवाल का ये बयान छत्तीसगढ़ में बड़ा सियासी मुद्दा बन गया है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे आदिवासियों का अपमान मानते हुए मंत्रीजी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जहां एक के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता अग्रवाल के बहाने कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं, वहीं मंत्री शिव डहेरिया कह रहे हैं कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है.
अब आपको पूरा मामला बता देते हैं. विक्रम उसेंडी को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर जयसिंह अग्रवाल ने कहा था कि, उसेंडी-फुसेंडी किसी की नहीं चलेगी. सरकार कांग्रेस की बनेगी. उनका ये बयान भारतीय जनता पार्टी को अखर गया. छत्तीसगढ़ बीजेपी ने ईटीवी भारत को दी गई बाइट ट्वीट करते हुए लिखा कि मंत्री की भाषा देखिए इनके लिए आतंकी जी हैं और विपक्ष के नेताओं के लिए ऐसा संबोधन.
इधर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर भी जय सिंह अग्रवाल के इस बयान पर भड़क गए हैं. चंद्राकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी और सत्ता के साथ आया गुरूर चूर-चूर हो जाएगा.
वहीं पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने इसे आदिवासियों का अपमान बताया है. वरिष्ठ आदिवासी नेता और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने FIR करने की मांग की है. ननकीराम कंवर ने कहा, 'कांग्रेस सत्ता के मद में इतना चूर है कि उसे नहीं मालूम कि क्या बोलना चाहिए.' कंवर कहते हैं कि इसमें SC/ST एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए.'
वहीं जेसीसीजे नेता अमित जोगी ने भी इस बयान की निंदा की है. वहीं अपने साथी के इस बयान के बारे में मंत्री शिव कुमार डहेरिया को जानकारी ही नहीं है.
इधर भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने मंत्री से माफी मांगने को कहा है. ऐसा न करने पर उन्हें परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है. इस पूरे घटनाक्रम से ये तो साफ है कि बीजेपी को मंत्री ने बैठे-बैठे एक मुद्दा दे दिया है, जिसपर कांग्रेस की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है.