कोरबा:कटघोरा में लॉकडाउन के बावजूद बेवजह बाहर घूमने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. प्रदेश सरकार के साथ प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है, लेकिन कुछ लोग बिना वजह इसका उलंघन कर रहे हैं.
कटघोरा में लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने भांजी लाठी - lockdown violators in Katghora of korba
कटघोरा में लगातार समझाने के बावजूद बाजार में सब्जी मार्केट लगाए गए थे. जिसे पुलिस ने हटवाया है. पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं मनाने वालों पर अब सख्ती भी बरती जा रही है.
कटघोरा में लॉकडाउन उलंघन करने वालों पर पुलिस ने भांजी लाठी
सब्जी बाजार बंद
लगातार समझाने के बाद भी लोगों ने बाजार में सब्जी मार्केट लगा रखा था. जिसमें काभी भीड़ देखी जा रही थी. जिसे पुलिस ने बंद कराया दिया है. बाजार बंद कराते वक्त पुलिस हल्का बल प्रयोग भी कर रही है.
Last Updated : Mar 25, 2020, 8:22 PM IST