कोरबा:देशभर में कोरोना वायरस के दूसरी लहर की चर्चा है. कई देशों से ऐसी खबरें आ रही है. ऐहतियात के तौर पर देश के कई इलाकों में नाइट कर्फ्यू भी लगाए गए हैं. छत्तीसगढ़ में भी आए दिन 1 हजार से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. प्रदेश सरकार ने भी सभी जिला कलेक्टरों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. ताकि दूसरी लहर का असर प्रदेश में कम हो.
जिले के लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. बढ़ते संक्रमण के बावजूद कोरोना रोकथाम के नियमों के प्रति लोग लापरवाह बने हुए हैं. ऐसे में नई आशंका ने पुलिस और प्रशासन को सतर्क कर दिया है. बता दें, कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में कटघोरा और कोरबा पहले पहले कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में सामने आए थे. पुलिस ने लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.