छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर कोरबा पुलिस ने की चालानी कार्रवाई - Guidelines for prevention of corona

कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बावजूद कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग और प्रशासन की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. कोरबा में भी बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है.

police taken action against those who leave without wearing mask in korba
चालानी कार्रवाई करती कोरबा पुलिस

By

Published : Jul 21, 2020, 10:23 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 10:45 PM IST

कोरबा:लॉकडाउन लगने से एक दिन पहले ही जिला पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाकर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की है. बता दें कि कोरबा शहर में 22 जुलाई से पूर्ण रूप से लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसके लिए जिला कलेक्टर किरण कौशल ने आदेश जारी कर दिए हैं. यह लॉकडाउन 28 जुलाई की रात 12 बजे तक जारी रहेगा.

बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर कोरबा पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार जुर्माने की कार्रवाई कर रही है. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर रक्षित निरीक्षक कृष्णा साहू ने कुल 14 टीमों का गठन कर उन्हें कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत शहर के सड़कों पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर महामारी अधिनियम धारा 3 के तहत कार्रवाई की गई. साथ ही उनसे 100 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया.

चालानी कार्रवाई करती कोरबा पुलिस

RI कृष्णा साहू ने दी जानकारी

RI कृष्णा साहू ने कहा कि कोरबा जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों को मास्क लागने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है. इसके बाद भी कुछ लोग बिना मास्क के घूम रहे थे, जिन पर कार्रवाई करते हुए 100 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने बताया कि शहर में लगभग 90 प्रतिशत लोग महामारी के प्रति जागरूक हैं. वहीं सिर्फ 10 प्रतिशत लोग लापरवाही बरत रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ ही लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही सख्त हिदायत दी जा रही है.

लगातार हो रही कार्रवाई

जिला प्रशासन और पुलिस लगातार लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों को घरों में रहने और जरूरी काम होने पर ही निकलने की हिदायत दी जा रही है.

पढ़ें:सूरजपुर: मास्क नहीं लगाने वालों का कटा चालान, नगर पंचायत और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में मास्क पहनना अनिवार्य

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. जो लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

कोरबा में कोरोना के मामले

कोरबा में अब तक कोरोना के 364 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 334 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या 30 है. वहीं प्रदेश की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 5600 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3940 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं सोमवार और मंगलवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 1620 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पताल में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details