छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज से शुरू होगा IPL, सट्टेबाजों को पकड़ने पुलिस ने किया सूचना तंत्र मजबूत - कोरबा पुलिस

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन शनिवार 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. इसी के साथ सट्टेबाजी (IPL Betting) का बाजार भी शुरू होने की पूरी संभावना है. जिसके मद्देनजर कोरबा पुलिस ने अपने सूचना तंत्र का जाल फैला दिया है.

Police strengthened information system to catch gamlers
सट्टेबाजों को पकड़ने पुलिस ने सूचना तंत्र किए मजबूत

By

Published : Sep 19, 2020, 9:21 AM IST

कोरबा: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन शनिवार 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. इसी के साथ सट्टेबाजी (IPL Betting) का बाजार भी शुरू होने की पूरी संभावना है. जिसके मद्देनजर कोरबा पुलिस ने अपना सूचना तंत्र फैला दिया है.

यूएई (UAE) में होने वाले आईपीएल (IPL 2020) के शुरू होने से पहले ही कोरबा पुलिस अधीक्षक ने अपनी सभी थाना चौकियों और साइबर सेल को सूचना तंत्र मजबूत कर सट्टेबाजों पर नजर रखने को कहा है.

सट्टेबाजों को पकड़ने पुलिस ने सूचना तंत्र किए मजबूत

EXCLUSIVE: इंडियन ऑयल के डिपो से निकले डीजल लोड टैंकरों से हो रही चोरी

शहर पर नजर बनाए हुए है पुलिस

कोरबा जैसे शहरों में भी कुछ सालों से सट्टेबाजी पैर पसार रहा है. IPL में करोड़ों रुपए का सट्टा लगता है, लेकिन पुलिस इन लोगों पर लगाम लगाए रखने के लिए काफी सख्त है. कोतवाली थाना टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर पुलिस टीम गैरकानूनी नेटवर्क पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि कोरबा पुलिस गैरकानूनी काम करने वाले सिंडिकेट पर नजर रखे हुए है, साथ ही साइबर ब्रांच की ओर से भी तैयारी कर ली गई है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों को एक जगह पर इकट्ठा नहीं होने के संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

पुलिस की तैयारी पूरी

बता दें कि 19 सितंबर यानी शनिवार से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज होने जा रहा है. इसके साथ ही सट्टा लगाने वाले भी सक्रिय हो गए हैं. ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस ने भी व्यवस्था कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details