छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: रामपुर चौकी को मिलेगा सिविल लाइन थाने का दर्जा, कवायद तेज - कोरबा

रामपुर चौकी को सिविल लाइन थाने का दर्जा देने को लेकर कवायद तेज. समें खरमोरा, पीजी कॉलेज और रिसदी सहित आस-पास के अन्य क्षेत्रों को सिविल लाइन थाने से जोड़ा जाएगा.

पुलिस स्टेशन

By

Published : May 16, 2019, 12:27 PM IST

कोरबा: जिले के रामपुर चौकी को सिविल लाइन थाने का दर्जा देने को लेकर कवायद तेज हो गई है. कई इलाके ऐसे हैं जो रामपुर चौकी के नजदीक हैं, लेकिन आते बाल्को थाना क्षेत्र में हैं. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रामपुर चौकी को सिविल लाइन थाने का मिलेगा दर्जा

दरअसल, रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कई इलाकों का पिछले तीन दशकों में काफी विकास हुआ है और जनसंख्या में भी वृद्धि हुई है. इसे देखते हुए बाल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इंडस्ट्रियल एरिया को सिविल लाइन थाने से जोड़ने का निर्णय लिया जाएगा. इसमें खरमोरा, पीजी कॉलेज और रिसदी सहित आस-पास के अन्य क्षेत्रों को सिविल लाइन थाने से जोड़ा जाएगा.

रामपुर चौकी को सिविल लाइन थाने में तबदील करने की मांग
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई ने बताया कि सिविल लाइन थाने की मांग बहुत पुरानी है, जिसमें अब मंजूरी मिलने की संभावना बढ़ गई है और जल्द ही रामपुर चौकी को सिविल लाइन थाने में तब्दील कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details