कोरबा:कोरबा में पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है. शहर के रामपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक अनिरुद्ध अपने साथ हुए मारपीट की रिपोर्ट लिखवाने उसी चौकी के चक्कर काट रहा हैं, जहां वह पदस्थ हैं. आरक्षक का आरोप है कि 9 फरवरी की रात नशे में धुत 4 बिगड़ैल युवाओं ने उसकी पिटाई कर दी थी. जब उसने यह बताया कि वह पुलिस का स्टाफ है. तब और भी भद्दी गाली देते हुए उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई. अब इस घटना की रिपोर्ट लिखवाने के लिए वह अपनी ही चौकी के चक्कर लगा रहा हैं.
घटना का विरोध करने पर आरोपी पक्ष के युवाओं ने मारपीट की घटना के दूसरे दिन एक महिला से आरक्षक के विरुद्ध ही छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवा दी है. जिसके बाद पीड़ित आरक्षक न्याय की गुहार लगा रहा है.
ये है पूरा मामला
पीड़ित आरक्षक अनिरुद्ध केरकेट्टा की मानें तो 9 फरवरी की शाम को ड्यूटी खत्म करने के बाद निहारिका क्षेत्र में वो खरीदारी करने निकला था. इस दौरान उसके बगल से गुजरने वाले बाइक सवार 4 युवाओं ने देखकर चलने की बात कही और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे.आरक्षक ने उन्हें मना किया. साथ ही ये भी बताया कि वह रामपुर चौकी में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं. युवकों ने आरक्षक के सामने बाइक अड़ा दी और बुरी तरह से मारपीट की. आरक्षक ने डायल 112 को फोन लगाया. बाइक सवार युवकों को चौकी भी लाया गया. जानकारी यह भी है कि मारपीट करने वाले युवक नशे की हालत में थे. इसलिए उन्हें सुबह 10 बजे आने आने को कहा गया और छोड़ दिया गया. तब से लेकर अब तक आरक्षक इस मामले में कार्रवाई के लिए एसपी कार्यालय से लेकर रामपुर पुलिस चौकी तक के चक्कर काट रहा है. हालांकि कोई कार्रवाई नहीं की गई.
यह भी पढ़ें;School Reopen in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आज से खुले स्कूल
झूठी शिकायत कर मामला वापस लेने का दबाव
पीड़ित आरक्षक अनिरुद्ध का कहना है कि 'एक तो मेरे साथ मारपीट की गई और पुलिस विभाग में पदस्थ होने बावजूद भी विभाग मेरी नहीं सुन रहा है. दूसरी तरफ आरोपी युवाओं ने एक महिला को सामने लाकर छेड़छाड़ करने की झूठी शिकायत दर्ज कराई है, जिससे मैं बेहद आहत हूं. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. यदि मेरी गलती है तो मैं जेल जाने को भी तैयार हूं. पूरे मार्ग में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. मेरा मोबाइल लोकेशन लिया जा सकता है. जांच में सब साफ हो जाएगा, लेकिन मेरी शिकायत पर एफआईआर तक नहीं लिखी गई है. उल्टा रसूखदारन लोगों ने मेरे ऊपर पैसे लेकर केस रफा-दफा करने का दबाव बनाया है. मैं इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई चाहता हूं'.