कोरबा : बालको के लिए काम करने वाली ट्रांसपोर्ट कंपनी RKTC पर अपराध दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने बालको प्रबंधन को भी नोटिस भी भेजा है.नोटिस भेजकर अवैध उत्खनन और राख के अवैध परिवहन के लिए बालको से जवाब मांगा गया है. जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कहा है कि जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर जांच का दायरा बढ़ेगा और अपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जा सकता है.
बालको प्रबंधन को पुलिस ने भेजा नोटिस बता दें कि जिले की बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी आरकेटीसी पर पुलिस ने हाल ही में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था. बालको ने आरकेटीसी को ठेका दिया हुआ है. आरकेटीसी परसाभाठा स्थित राखड़ डैम से राख लेकर ट्रेलर के जरिए चोटिया तक परिवहन का काम करता था. राख अनलोड कर चोटिया से मिट्टी और रेत लाकर वापस बालको के राख डैम और डंपिंग यार्ड में डंप करता था. जांच में पुलिस ने पाया कि बड़े पैमाने पर खनिज पदार्थों का अवैध उत्खनन किया गया है. साथ ही ट्रेलर के जरिए अवैध परिवहन भी किया जा रहा है. इसके लिये आरकेटीसी पर अपराध दर्ज करने के बाद अब पुलिस ने बालको पर भी कार्रवाई करते हुए नोटिस भेजा है.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा अवैध उत्खनन और परिवहन के लिए मांगा जवाबअवैध उत्खनन और परिवहन में लगी कंपनी आरकेटीसी को बालको ने ही ठेका दिया था. इसलिए पुलिस ने बालको को भी कार्रवाई के दायरे में शामिल किया है. अवैध उत्खनन व परिवहन के लिए बालको से जिला पुलिस ने जवाब मांगा है. नोटिस में ठेका से लेकर खनिज पदार्थों का परिवहन आदि की जानकारी का ब्यौरा देने को कहा गया है. बालको की ओर से यदि संतोषप्रद जवाब नहीं आता तो पुलिस ने आपराधिक प्रकरण भी दर्ज करने के संकेत दिए हैं.