कोरबा: हसदेव नदी से रेत का अवैध उत्खनन लगातार जारी है. वहीं जिले में 19 रेत घाटों में से सिर्फ 3 की नीलामी की प्रक्रिया पूरी हुई है. लेकिन इसके बावजूद घाटों से रेत का अवैध उत्खनन लगातार हो रहा है. बुधवार की शाम रेत का अवैध उत्खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर को यातायात पुलिस ने पकड़ा है.
यातायात पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए ट्रैक्टर के पास परमिट नहीं था और न ही चालकों के पास लाइसेंस था. इतना ही नहीं इनके पास रेत घाट से रेत उत्खनन के लिए किसी तरह की रॉयल्टी की पर्ची तक नहीं थी. जिस पर पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग को प्रकरण भेजा दिया है. जहां खनिज अधिनियमों के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.