छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध उत्खनन करते 3 ट्रैक्टर जब्त, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई - तीन ट्रैक्टर को यातायात पुलिस ने किया जब्त

कोरबा से गुजरती हसदेव नदी से रेत का अवैध उत्खनन लगातार जारी है. वहीं बुधवार की शाम को रेत का अवैध उत्खनन करते हुए तीन ट्रैक्टर को यातायात पुलिस ने जब्त कर लिया है. जिस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

अवैध उत्खनन करते तीन ट्रैक्टर को यातायात पुलिस ने किया जब्त

By

Published : Oct 31, 2019, 11:03 AM IST

Updated : Oct 31, 2019, 3:31 PM IST

कोरबा: हसदेव नदी से रेत का अवैध उत्खनन लगातार जारी है. वहीं जिले में 19 रेत घाटों में से सिर्फ 3 की नीलामी की प्रक्रिया पूरी हुई है. लेकिन इसके बावजूद घाटों से रेत का अवैध उत्खनन लगातार हो रहा है. बुधवार की शाम रेत का अवैध उत्खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर को यातायात पुलिस ने पकड़ा है.

अवैध उत्खनन करते 3 ट्रैक्टर जब्त, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई

यातायात पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए ट्रैक्टर के पास परमिट नहीं था और न ही चालकों के पास लाइसेंस था. इतना ही नहीं इनके पास रेत घाट से रेत उत्खनन के लिए किसी तरह की रॉयल्टी की पर्ची तक नहीं थी. जिस पर पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग को प्रकरण भेजा दिया है. जहां खनिज अधिनियमों के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़े:घरघोड़ा नगर पंचायत: पांच साल में सड़क, पानी और बिजली की भी व्यवस्था नहीं कर पाई नगर सरकार

यातायात प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि ट्रैक्टरों के खिलाफ अवैध उत्खनन के लिए कार्रवाई की गई है. वहीं कुछ ट्रैक्टर ऐसे भी है, जिनके खिलाफ पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है.

Last Updated : Oct 31, 2019, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details