छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

DGP का निर्देश मिलते ही एक्शन मोड में पुलिस, 94 लीटर कच्ची शराब जब्त - Police seized illegal liquor

DGP के निर्देश पर बालको पुलिस ने होली से पहले 94 लीटर कच्ची शराब जब्त करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने शराब के साथ 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

illegal liquor seized
अवैध शराब जब्त

By

Published : Mar 9, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 12:26 PM IST

कोरबा : DGP के कड़े निर्देश के बाद पुलिस का मैदानी अमला सक्रिय हो गया है. बालको पुलिस ने ग्रामीण अंचल से 94 लीटर कच्ची शराब का जखीरा पकड़ा है. बालको पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए गांव मुड़धोवा से 94 लीटर कच्ची शराब सहित 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने करीब 50 घड़ों को भी नष्ट कर दिया, जिसकी मदद से शराब बनाई जा रही थी. शराब की यह खेप होली के दौरान बेचने और परोसने के लिए बनाई जा रही थी.

इस बारे में बालको टीआई लखन पटेल ने बताया गया कि शीर्ष अफसरों के निर्देश पर पुलिस की पांच अलग-अलग टीम शराब विक्रेताओं की धरपकड़ के लिए तैयार की गई थी. इनपुट मिला था कि बालको थानांतर्गत कुछ इलाकों में शराब बनाई जा रही है.

सूचना की पुष्टि होते ही जब पुलिस की टीम मुड़धोवा पहुंची तो नजारा देखकर उनके भी होश उड़ गए. यहां सैकड़ों की संख्या में रखे बर्तनों में कच्ची शराब बनायी जा रही थी. पुलिस ने फौरन बर्तनों को नष्ट कर शराब को जब्त कर लिया. जब्त शराब की मात्रा करीब 94 लीटर थी.

Last Updated : Mar 9, 2020, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details