छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रिहायशी इलाके से जब्त हुआ अवैध पटाखों का जखीरा, बड़ा हादसा टला - Illegal firecrackers cost millions of rupees

कोरबा पुलिस ने रिहायशी इलाके में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किए हैं. पटाखों की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है.

कोरबा में अवैध पटाखों का जखीरा जब्त

By

Published : Oct 23, 2019, 11:02 AM IST

Updated : Oct 23, 2019, 3:12 PM IST

कोरबाःदीपावली के त्योहार आते ही व्यापारी अवैध तौर पर पटाखों का स्टोरेज करने लगते हैं. इस मामले पर जिला पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए लगातार अवैध पटाखों के कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर के त्रिवेणी ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर में मंगलवार को अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा पकड़ा गया. पुलिस ने सूचना आधार पर छापामार कार्रवाई की, इस दौरान पुलिस ने लगभग 20 क्विंटल पटाखें जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है.

कोरबा में अवैध पटाखों का जखीरा जब्त

पटाखों का स्टोरेज ट्रांसपोर्ट नगर के रिहायशी इलाके में किया गया था. जो विस्फोटक अधिनियम के विरुद्ध है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है.

मुखबिर से मिली थी सूचना
कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि 'सूचना मुखबिर से मिली थी, कि ट्रांसपोर्ट नगर के रिहायशी इलाके में भारी मात्रा में पटाखों का अवैध स्टोरेज किया गया था. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर मौके से पटाखे जब्त किए हैं. मामले पर आरोपी गुलाबचंद वाधवानी, नरेश जगवानी और विन्नु हंसराजानी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. जिले में पुलिस ने एक दिन पहले भी रामपुर से 10 कार्टन और उरगा से 6 कार्टन पटाखे जब्त किया था.

पढ़ेंः-गरियाबंद: राज्यपाल के सामने भावुक हुआ युवक, परिवार के 17 लोगों की हो चुकी है मौत

बड़ी घटना कोटली

पुलिस के मुताबिक जिस इलाके में पटाखों का स्टोरेज किया गया था. वहां ज्यादातर दुकानें ऑयल और मोटर वाहनों के स्पेयर पार्ट्स की हैं. आगजनी का हादसा होने पर बड़ी आपदा का सामना करना पड़ सकता था.

Last Updated : Oct 23, 2019, 3:12 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details