कोरबाःदीपावली के त्योहार आते ही व्यापारी अवैध तौर पर पटाखों का स्टोरेज करने लगते हैं. इस मामले पर जिला पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए लगातार अवैध पटाखों के कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर के त्रिवेणी ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर में मंगलवार को अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा पकड़ा गया. पुलिस ने सूचना आधार पर छापामार कार्रवाई की, इस दौरान पुलिस ने लगभग 20 क्विंटल पटाखें जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है.
पटाखों का स्टोरेज ट्रांसपोर्ट नगर के रिहायशी इलाके में किया गया था. जो विस्फोटक अधिनियम के विरुद्ध है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है.
मुखबिर से मिली थी सूचना
कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि 'सूचना मुखबिर से मिली थी, कि ट्रांसपोर्ट नगर के रिहायशी इलाके में भारी मात्रा में पटाखों का अवैध स्टोरेज किया गया था. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर मौके से पटाखे जब्त किए हैं. मामले पर आरोपी गुलाबचंद वाधवानी, नरेश जगवानी और विन्नु हंसराजानी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. जिले में पुलिस ने एक दिन पहले भी रामपुर से 10 कार्टन और उरगा से 6 कार्टन पटाखे जब्त किया था.