छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खनिज माफिया के दो गुटों में आधी रात हुई मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा में खनिज माफिया के दो गुटों के बीच मारपीट की घटना हुई है. जिसके बाद दोनों ओर से की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है. इससे पहले 25 सितंबर की रात अवैध रेत खदान से प्रशासन के दो नायब तहसीलदारों ने ढेंगुरनाला में दबिश देकर रेत माफिया के चार ट्रैक्टर जब्त किए हैं.

police-registered-counter-case-for-two-mines-mafia-groups-fighting-at-korba
खनिज माफियाओं के दो गुटों में आधी रात हुई मारपीट

By

Published : Sep 26, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 12:02 PM IST

कोरबा:लॉकडाउन प्रभावशील होने के बावजूद शहर के बीचो-बीच स्थित गेरवा घाट रेत खदान में खनिज माफिया के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर लात घूंसे चले. सूचना पुलिस तक पहुंची और फिर वैधानिक कार्रवाई शुरू की गई है. दोनों ही गुट के लोग रसूखदार बताये जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह वर्चस्व की लड़ाई है. रेत के अवैध कारोबार पर किसका सिक्का चलेगा, इसी बात को लेकर आपसी रंजिश की बात खुलकर सामने आ रही है.

खनिज माफियाओं के दो गुटों में आधी रात हुई मारपीट

पुलिस के अनुसार दो गुटों में से एक गुट रमेश अग्रवाल का है जबकि दूसरे गुट में हर्ष पालीवाल का है. इनमें से एक गुट में बीजेपी पार्षद चंद्रलोक सिंह के भाई राहुल सिंह का नाम भी सामने आया है. इन सभी को मारपीट के दौरान चोटें भी आई है.

राजनीतिक रसूखदार हैं आरोपी

पहली एफआईआर तामेश अग्रवाल ने लिखाई है. जिसमें कहा गया है कि मैं किराना व्यवसायी हूं. 25 सितंबर की रात को गौरी लाल चौहान, पूरन दास महंत और अरविंद यादव के साथ दो मोटर साइकिल में व्यवसाय संबंधी काम से कोरबा से दर्री की ओर जा रहे थे. रात करीब 10.30 से 11 बजे गेरवाघाट के पास राहूल सिंह, हर्ष पालीवाल, चंदन मिश्रा, अमित सिंह, अनुज शर्मा लोगों ने हमारा रास्ता रोककर तुम लोग यहां क्या कर रहे हो, ऐसा कहते हुए गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने लगे. मना करने पर सभी ने मिलकर हाथ मुक्का, डंण्डा, हाकी से मारपीट करने लगे और मुझे धक्का देकर गड्डे में गिरा दिए. अरविंद यादव, गौरी चौहान, पूरन दास महंत बीच बचाव करने आये उनके साथ भी राहूल सिंह और उसके साथीयों ने उनके साथ भी मारपीट की है. जिससे मेरे दोनो भाईयों को सिर और हाथ में गंम्भीर चोटें आई है. पुष्पेश के दाहिने हाथ में भी मारपीट से फ्रेक्चर की बात सामने आई है.

पढ़ें:बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से सरोज पांडे और रामविचार नेताम आउट, रमन सिंह को मिली जिम्मेदारी

इसी मामले में पुलिस ने काउंटर केस दर्ज करते हुए राहुल सिंह की शिकायत पर भी FIR दर्ज किया है. राहुल सिंह की शिकायत में कहा गया है कि वे ठेकेदारी का काम करता है. 25 सितंबर को ठेकेदारी के काम से अपने भाई अमित सिंह के साथ गेरवाघाट की ओर गया था. जहां से वापस आ रहा था. करीब 10:30 बजे गेरवाघाट पुल के पास पहुंचा था. जहां देखा कि आईटीआई कलोनी निवासी हर्ष पालीवाल के साथ तामेश अग्रवाल और रोशन अग्रवाल गाली गलौज कर मारपीट कर रहे थे. जिसपर वे लोग बीच-बचाव करने लगे. तब तामेश अग्रवाल, रोशन अग्रवाल और उसके दो अन्य साथी हम लोगों से गाली-गलौज किए. साथ ही जान से मारने का धमकी दी है. साथ ही मारपीट भी की है. शिकायत में पुलिस ने पहले वाली शिकायत की तुलना में कुछ हल्की धाराएं लगाई है. हालांकि दोनों ओर से मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया गया है.

लॉकडाउन में यहां पहुंचे कैसे बड़ा सवाल

जिले में अबतक का सबसे बड़ा लॉकडाउन लागू है. किराने और सब्जी दुकानों को भी संचालन की अनुमति नहीं दी गई है. राह चलने वाले आम लोगों से निगम और प्रशासन के लोग सख्ती बरतते हुए जुर्माना भी वसूल कर रहे हैं. लेकिन आधी रात को दोनों ही गुट रेत खदान के समीप पहुंचे कैसे यह अब भी बड़ा सवाल है. लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच रेत उत्खनन और रेत माफियाओं के सक्रियता कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है.

पढ़ें:विद्यार्थियों से लिए गए परीक्षा फीस वापस करने की मांग, छात्र नेताओं ने सौंपा मांग पत्र

चार ट्रैक्टर भी किये गए जब्त

25 सितंबर रात अवैध रेत खदान से प्रशासन के दो नायब तहसीलदारों ने ढेंगुरनाला में दबिश देकर रेत माफियाओं के चार ट्रैक्टर जब्त किए हैं. देर रात लगभग पौने 12 बजे सूचना मिली कि ढेंगुरनाला में रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर-ट्राॅली लगाकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. कलेक्टर किरण कौशल ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को कार्रवाई के तत्काल निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर के निर्देश मिलते ही कोरबा तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार पवन कोसमा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों के दल ने ढेंगुरनाला में दबिश दी है. लॉकडाउन के दौरान ढेंगुरनाला पुल के नीचे घाट पर अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रहे मजदूर अधिकारियों को देखकर भाग खड़े हुए. लेकिन फिर भी चार ट्रैक्टरों सहित दो ट्रॅाली और पांच मजदूर-ड्राइवरों को अधिकारियों ने पकड़ा है.

पढ़ें:नक्सलियों ने कांकेर में किया IED ब्लास्ट, एक जवान घायल

आम लोगों से भी मारपीट
गेवघाट के समीप ही हर्ष पालीवाल और उनके साथियों के खिलाफ स्थानीय निवासी सूरज ने दर्री थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें सूरज ने कहा है कि हर्ष पालीवाल और उनके दो साथी कार से आए थे. सूरज सड़क पर बैठे गाय-बैल को अपने डेयरी में वापस ले जा रहे था. तभी उनसे मारपीट की गई. सूरज ने इसकी रिपोर्ट दर्री थाने में दर्ज कराई है. सूरज के शिकायत पर दर्री थाने में हर्ष पालीवाल समेत साथियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Last Updated : Sep 27, 2020, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details