छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में जुआरियों पर कार्रवाई, 7 बाइक और एक वाहन जब्त, सभी जुआरी फरार - Action on gamblers in Korba

कोरबा जिले में जुआ, सट्टा, कबाड़ और अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसना पुलिस ने शुरू कर दिया है. जिसके बाद कटघोरा के ऊंचे पहाड़ी से 2 हजार 350 रुपए नकद और 7 बाइक पुलिस ने जब्त किया है. इस दौरान कार्रवाई के बाद सभी जुआरी भागने में सफल रहे.

Action on gamblers in Korba
कोरबा में जुआरियों पर कार्रवाई

By

Published : Aug 9, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 4:43 PM IST

कोरबा: जिले में जुआ, सट्टा, कबाड़ और अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस इन दिनों एक्शन में है. ऐसे ही मामले में पुलिस को कटघोरा के पहाड़ियों पर जुए के फड़ लगने की सूचना मिली. लेकिन पुलिस जब तक जुआरियों तक पहुंचती इसके पहले ही जुआरी भाग खड़े हुए. पुलिस को मौके से 2 हजार 350 रुपए नकद मिले हैं. हालांकि जुआरियों के 7 बाइक और चार चक्का वाहन को पुलिस ने जब्त किया है.

पहाड़ी पर चल रहा था जुआ

रविवार की शाम ग्राम रावा, थाना कटघोरा के ऊंचे पहाड़ी में मुखबिर से जुआ खेलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम कार्रवाई के लिए वहां पहुंची. इस टीम को थाना प्रभारी नवीन देवांगन लीड कर रहे थे. जब तक पुलिस कर्मी वहां पहुंचे तब तक इस बात की भनक जुआरियों को लग गई और वह मौके से फरार हो गए.


जुआरियों के वाहन जब्त
पथरीले, पेड़ पौधे, झाड़ियों एवं दुर्गम स्थान होने के कारण पुलिस को फड़ तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान जुआरी अपने वाहन और अन्य सामग्री लेकर जाने में विफल रहे. घटनास्थल से जुआरियों की सात बाइक और एक वाहन को पुलिस ने जब्त किया है.

15 लाख से अधिक कीमत के वाहन जब्त

इस मामले में डीएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि जब्त किए गए सभी बाइक और वाहन की कीमत 15 लाख से अधिक है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Aug 9, 2021, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details