कोरबा : शहर के अलग-अलग थाना और चौकी इलाके में पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने हुक्का बार और मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही मौके से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए हैं.
सिटी मॉल में होल्ली पाइप के नाम से रेस्टोरेंट संचालित है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सार्वजानिक स्थान पर हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है. इससे पहले भी पुलिस की ओर से सिटी मॉल में हुक्का बार के अवैध संचालन पर दबिश देकर समझाइश दी गई थी. इस बार पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि हुक्का बार में कार्रवाई के दौरान नाबालिग भी पकड़े गए थे, जिन्हें पुलिस ने समझाइश देने के बाद परिजन के हवाले कर दिया.