कोरबा:छत्तीसगढ़ में कटघोरा कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट तो बना. लेकिन अच्छी बात यह रही कि, कोरोना का संक्रमण मस्जिद वाली गली तक ही सीमित रहा. कोरबा जिले में पाए गए कुल 28 कोरोना पॉजिटिव में से 27 मरीज कटघोरा के इसी मस्जिद वाली गली से मिले थे. कोरोन का संक्रमण इस गली से निकल कर, जिले में किसी भी अन्य स्थान पर पांव नहीं पसार सका. इसका सबसे बड़ा श्रेय उन जवानों को जाता है जो दिन रात पूरी जांबाजी के साथ कोरोना हॉटस्पॉट के इस केंद्र बिंदु में डटे रहे. अब कटघोरा में पिछले कुछ दिनों से परिस्थितियां सामान्य हैं.
कटघोरा में कोरोना वायरस की इस जंग में सामाजिक संस्थाओं ने भी हाथ बढ़ाया है. हॉटस्पॉट बनने के बाद जब 250 से 300 जवान कटघोरा पहुंचे तब प्रशासन के सामने सबसे बड़ी समस्या इनके रहने और खाने की थी. ऐसे में यहां की स्थानीय सामाजिक संस्थाओं ने आगे आकर जिम्मेदारी ली और कटघोरा में मौजूद अग्रसेन भवन में जवानों के भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई.
प्रशासन के पूरे इंतजाम