छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: कोरोना के सेनानियों का संघर्ष, डटकर दे रहे महामारी को चुनौती - कटघोरा हॉटस्पॉट

कोरोना वायरस के इस जंग के बीच कुछ योद्धा दिन-रात मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इन जांबाजों की बदौलत ही कोरबा जिले में अब स्थिति सामान्य हो रही है.

police-personnel-doing-duty
कोरोना के कर्मवीर

By

Published : Apr 26, 2020, 12:34 AM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ में कटघोरा कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट तो बना. लेकिन अच्छी बात यह रही कि, कोरोना का संक्रमण मस्जिद वाली गली तक ही सीमित रहा. कोरबा जिले में पाए गए कुल 28 कोरोना पॉजिटिव में से 27 मरीज कटघोरा के इसी मस्जिद वाली गली से मिले थे. कोरोन का संक्रमण इस गली से निकल कर, जिले में किसी भी अन्य स्थान पर पांव नहीं पसार सका. इसका सबसे बड़ा श्रेय उन जवानों को जाता है जो दिन रात पूरी जांबाजी के साथ कोरोना हॉटस्पॉट के इस केंद्र बिंदु में डटे रहे. अब कटघोरा में पिछले कुछ दिनों से परिस्थितियां सामान्य हैं.

जवानों का जज्बा

कटघोरा में कोरोना वायरस की इस जंग में सामाजिक संस्थाओं ने भी हाथ बढ़ाया है. हॉटस्पॉट बनने के बाद जब 250 से 300 जवान कटघोरा पहुंचे तब प्रशासन के सामने सबसे बड़ी समस्या इनके रहने और खाने की थी. ऐसे में यहां की स्थानीय सामाजिक संस्थाओं ने आगे आकर जिम्मेदारी ली और कटघोरा में मौजूद अग्रसेन भवन में जवानों के भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई.

कोरोना के सिपाही

प्रशासन के पूरे इंतजाम

कोर एरिया में तैनात प्रधान आरक्षक विनोद कुमार खांडे कहते हैं कि कोर एरिया में ड्यूटी करना अलग अनुभव रहा. प्रशासन ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं. ड्यूटी के बाद भी जब हम वापस लौटते हैं तब हम अपने हाथ पैर धोकर ही आराम करते हैं.

ड्यूटी पर तैनात पुलिस

सामान्य हो रहे हालात

13वीं बटालियन बांगो के जवान प्रधान आरक्षक रवि बघेल कहते हैं कि ड्यूटी करते वक्त थोड़ा डर तो लगता था. लेकिन हम पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे थे. सुरक्षा के उपकरण भी मिले हुए थे. अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details