कोरबा: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने की कार्य योजना दी गई है. कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर निपटने के लिए पुलिस ने हर तरह से तैयारी कर ली है.
कोरबाः अयोध्या फैसले को लेकर पुलिस की पुख्ता तैयारी, लोगों से शांति रखने की अपील - अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
पुलिस व प्रशासन ने अपील की है कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.
पुलिस व प्रशासन ने अपील जारी कर कहा है कि कुछ दिनों तक सोशल साइट्स जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, आदि के ग्रुप में कोई ऐसी न्यूज़, खबर, संदेश या सचित्र सन्देश को फारवर्ड न करें, जिसके सत्यता के बारे में आप पूरी तरह से सुनिश्चित हो.
किसी भी प्रकार से धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक द्वेष को बढ़ाने वाले संदेशों को फारवर्ड न करें और साथ ही अपने आस-पास के लोगों को ऐसा करने से रोके. जिला प्रशासन हमेशा आपके सहयोग के लिए अग्रसर है और साथ ही आप सभी से सहयोग अपेक्षित है. पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि व्हाट्सएप ग्रुप्स को एडमिन मोड पर रखें. किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट के वायरल होने पर सीधे तौर पर ग्रुप एडमिन इसके लिए जिम्मेदार होंगे.