कोरबा:शहर में सोमवार रात कुछ युवक शराब के नशे में हंगामा मचा रहे थे. जिसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जिसपर अब सवाल उठ रहे हैं, सवाल आरोपियों की गिरफ्तारी पर नहीं बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं. आरोप है कि, पुलिस रईसजादों को बचाने के लिए मामूली धाराओं के तहत कार्रवाई की है, जबकि युवकों ने पूरी कॉलोनी में जमकर हंगामा मचाया है. ये पूरी घटना कोरबा के दर्री थाना के पुष्प पल्लव कॉलोनी की है. पुलिस पर एक ही केस में दो प्रकरण बनाने का भी आरोप है.
एक मामला, दो प्रकरण
पहले प्रकरण में सहायक उपनिरीक्षक विनोद खांडे को प्रार्थी बनाकर पुलिस ने कार्तिक चावलानी, सार्थक आनंद, आकाश मिचवानी और यश तान्हा को आरोपी बनाया है. वहीं दूसरे प्रकरण में प्रधान आरक्षक नंदलाल साहू को प्रार्थी बनाते हुए संस्कार आदित्य, अनुराग अग्रवाल और आकाश अग्रवाल को आरोपी बनाया गया है. इसी तरह दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर कुल 7 युवाओं को आरोपी बनाया गया है. सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी (संशोधन) अधिनियम 36 (च) के तहत कार्रवाई की गई है, जो सामान्य तौर पर बेहद मामूली जमानतीय धारा मानी जाती है. इसमें भी पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरण तो बनाया है, लेकिन सभी से जब्त किए गए सामान के तौर पर एक ही वस्तुओं का उल्लेख है. दोनों ही प्रकरण में आरोपियों से शराब की बोतल, डिस्पोजल और पानी पाउच को जब्त किया जाना बताया गया है.
शिकायत पर पहुंची थी पुलिस