कोरबा: जांजगीर-चांपा के PIL कंपनी में काम कर रहे यूपी के 8 मजदूरों की मदद कोरबा की उरगा पुलिस ने की. सभी मजदूरों को सरकारी वाहन के जरिए कोरबा के बॉर्डर तक पहुंचाया गया. ये उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं और अपने घरों के लिए पैदल ही लौट रहे थे. ये सभी जांजगीर-चांपा से पैदल निकले थे.
बता दें कि जांजगीर-चांपा की PIL कंपनी में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले 8 मजदूर पिछले 2-3 सालों से काम कर रहे थे, लेकिन जिस कंपनी में मजदूर काम रहे थे, उस कंपनी के ठेकेदार ने 3 महीने से उन्हें पेमेंट नहीं दिया था, जिससे उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गई थी.
तीन महीने के बाद मिली एक महीने की सैलरी
मजदूरों ने बताया कि तीन महीने बाद उन्हें एक महीने का पेमेंट दिया गया है. उसी पेमेंट को लेकर हम लोग जांजगीर-चांपा जिले से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तक पैदल जा रहे थे. जैसे ही हम लोग चांपा से पैदल चलकर उरगा पहुंचे, तभी वहां की पुलिस ने हम लोगों से पूछताछ की. इसके बाद सभी लोगों को सरकारी वाहन से कोरबा जिले के बॉर्डर तक पहुंचाया गया.