कोरबा: अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के पुत्र हरीश कंवर, बहु और 4 साल की पोती के मर्डर केस को पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है. इस केस में सभी की पहचान हो गई है, डायरेक्ट इंवॉल्वमेंट के साथ ही जिनका इनडायरेक्ट इंवॉल्वमेंट का भी पता लगा लिया गया है. पुलिस आरोपियों को हिरासत में ले रही है. पारिवारिक कलह के साथ ही हत्या किए जाने के अन्य एंगल भी मिले हैं. जिसकी जांच की जा रही है. बुधवार की शाम तक मामले का पूरी तरह से खुलासा कर दिया जाएगा.
घटनास्थल को किया गया सील
घटना के बाद सुबह से ही पुलिस मौके पर मौजूद है. मामले की गहन जांच चल रही है. संदेहियों को हिरासत में लेने के बाद मृतक हरीश कंवर के साथ उनकी पत्नी और बच्ची के शव को भी दोपहर के लगभग 1:30 बजे के आसपास वैधानिक कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फॉरेंसिक टीम मौके का बारीकी से जायजा ले रही है. शवों को मौके से उठाने के बाद घटनास्थल को पुलिस ने सील कर दिया है. इस बेहद नृशंस हत्याकांड के बाद शवों को जब घर से निकाला गया तब पूरा गांव शोक में डूब गया. हरीश की सास और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे. जिनके रुदन से पूरा गांव गूंज उठा.
EXCLUSIVE: पूर्व डिप्टी सीएम के भाई को परिवार के लोगों पर हत्या का शक