छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा :रेलवे ट्रैक पर लावारिस लाश मिलने से फैली सनसनी - कोरबा न्यूज

पटरी पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से आसपास हड़कंप मच गया. शख्स की मौत ट्रेन से कटने से हुई है. पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है.

police-found-dead-body-on-korba-railway-track
रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश

By

Published : Jan 12, 2021, 8:45 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 9:01 PM IST

कोरबा : कोथारी रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों को रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात लाश दिखी. लाश संदिग्ध अवस्था में थी. लोगों के मुताबिक वे शौच के लिए आए थे. शव देखकर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. उरगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

रेलवे ट्रैक पर लावारिस लाश मिलने से फैली सनसनी


घटना कोथारी रेलवे स्टेशन के पास की है. पुलिस के मुताबिक मृत व्यक्ति के पास से एक थैला मिला. जिसमें गरम कपड़े मिले. जीआरपी पुलिस का मानना है कि यह बुजुर्ग व्यक्ति भिक्षा मांगने वाला हो सकता है. जिनके परिवार वालों की खोज की जा रही है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है.

इलाके में लाश मिलने से लोगों में दहशत भी है. इस घटना को लोग हत्या से जोड़कर भी देख रहे हैं. लोगों का कहना है कि हो सकता है किसी ने उसकी हत्या कर लाश पटरी पर फेंक दी हो. हालाकि इस पूरे मामले में जांच के बाद भी पता चल पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. पुलिस इसे हादसे के एंगल से भी देख रही हो. अभी सभी पहलू पर जांच की जा रही है.

Last Updated : Jan 12, 2021, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details