छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एसीबी पावर प्लांट हादसे में घायल तीन मजदूरों की इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस - Korba News

कोरबा के एसीबी प्लांट हादसे में घायल तीन मजदूरों की मौत हो गई है. अब पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है.

3 मजदूर की मौत
3 मजदूर की मौत

By

Published : Aug 13, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 11:29 PM IST

कोरबा:जिले के रतिया में एसीबी पावर प्लांट हादसे में घायल तीन मजदूरों की मौत हो गई है. पुलिस अब इस केस की जांच में जुट गई है. यहां बीते 3 अगस्त को हादसा हुआ था. पावर प्लांट में उपयोग की जाने वाली गर्म राख मजदूरों के ऊपर गिर गई थी. जिससे यह हादसा हुआ था. इस दुर्घटना में करीब 3 मजदूर झुलस गए थे. जिन्हें गंभीर हालत में इलाल के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद भी मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई थी. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया. यहां 12 अगस्त को तीन मजदूरों की मौत हो गई. हादसा किन हालातों में हुआ. इस घटना के पीछे किसकी लापरवाही थी. यह अभी भी जांच का विषय है. पुलिस इस केस की जांच कर रही है.

एसीबी पावर प्लांट हादसे में 3 मजदूरों की मौत

इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम हैं.

  • महेंद्र प्रसाद पांडे,ऑपरेटर
  • शिवकुमार सोनी, मुंशी
  • जसीम अंसारी, हाइवा चालक

इनमें एक कर्मचारी सोनी जिले के गांव नोनेरा के निवासी थे. जबकि दो अन्य कर्मचारी दूसरे राज्यों के रहने वाले थे. जो इस प्लांट में नौकरी करने आए थे. हादसे को प्रबंधन ने दबाने का भी प्रयास किया जिसके कारण जानकारी बाहर नहीं आई थी. लेकिन मौत के बाद अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि फिलहाल मृतक के शवों का पंचनामा कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

केस दर्ज कर जांच जारी

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि एसीबी के पावर प्लांट में हादसा हुआ था. जहां 3 मजदूरों की मौत हो गई है. इस मामले में दीपका थाना में मर्ग कायम कर लिया गया है. हादसा किन परिस्थितियों में हुआ और इसके लिए जिम्मेदार कौन है, इस बात की जांच की जा रही है. जांच के बाद ठोस कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 13, 2021, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details