छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिना कागजात के शहर में दौड़ा रहा था बाइक, हिरासत में युवक - कोरबा न्यूज

पुलिस ने बाइक चोरी के संदेह में युवक को हिरासत में लिया है. बिना कागजात के युवक शहर में मोटरसाइकिल चला रहा था.

Police detained youth
बाइक चोरी का संदेह

By

Published : Oct 9, 2020, 3:54 AM IST

Updated : Oct 9, 2020, 6:17 AM IST

कोरबा: अनजान व्यक्ति से मोटरसाइकिल खरीदना एक युवक को भारी पड़ गया. युवक ने 12 हजार की रकम देकर मोटरसाइकिल खरीदी. लेकिन युवक ने विक्रेता से ना ही किसी प्रकार के कागजात की जानकारी ली और ना ही गाड़ी के दस्तावेज लिए. बिना कागजात के युवक शहर में गाड़ी दौड़ा रहा था. जांच के दौरान पुलिस ने पंप हाउस निवासी किशन दास को रोका. जहां युवक से गाड़ी के दस्तावेज मांगे गए. लेकिन युवक गाड़ी के दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा.

बाइक चोरी के संदेह में हिरासत में युवक

पुलिस ने युवक को दस्तावेज दिखा कर गाड़ी ले जाने की मोहलत भी दी. लेकिन युवक गाड़ी के कागज जमा नहीं कर पाया.जिसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की. युवक ने बताया कि तुलसी नगर के रहने वाले अहमद से उसने यह बाइक 12 हजार रुपये में खरीदी है.

पढ़ें-सूरजपुर: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, एक देशी कट्टा और रिवाल्वर जब्त

युवक से पूछताछ जारी

पुलिस ने इस संबंध में पतासाजी की, लेकिन इस नाम का कोई व्यक्ति तुलसी नगर में नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने दस्तावेज नहीं होने के कारण युवक किशन दास को हिरासत में लिया है. युवक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने युवक पर बाइक चोरी का संदेह जताया है.

Last Updated : Oct 9, 2020, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details