कोरबा: अनजान व्यक्ति से मोटरसाइकिल खरीदना एक युवक को भारी पड़ गया. युवक ने 12 हजार की रकम देकर मोटरसाइकिल खरीदी. लेकिन युवक ने विक्रेता से ना ही किसी प्रकार के कागजात की जानकारी ली और ना ही गाड़ी के दस्तावेज लिए. बिना कागजात के युवक शहर में गाड़ी दौड़ा रहा था. जांच के दौरान पुलिस ने पंप हाउस निवासी किशन दास को रोका. जहां युवक से गाड़ी के दस्तावेज मांगे गए. लेकिन युवक गाड़ी के दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा.
पुलिस ने युवक को दस्तावेज दिखा कर गाड़ी ले जाने की मोहलत भी दी. लेकिन युवक गाड़ी के कागज जमा नहीं कर पाया.जिसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की. युवक ने बताया कि तुलसी नगर के रहने वाले अहमद से उसने यह बाइक 12 हजार रुपये में खरीदी है.