कोरबा: जिला प्रशासन ने कोरबा में रेत खनन और परिवहन पर प्रतिबंध लगाया था. इसके बाद भी कटघोरा और उसके आसपास के इलाकों में अवैध रेत का परिवहन तेजी से हो रहा है. यहां अधिकारियों की कार्रवाई के बाद भी अवैध रेत के परिवहन पर रोक नहीं लग पा रही थी. लिहाजा शुक्रवार रात कटघोरा पुलिस ने रेत माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 4 ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त किया है.
दरअसल, धवईपुर के अहिरन नदी में प्रतिबंध के बावजूद माफिया रेत का अवैध खनन कर रहे हैं. साथ ही बाजार में वह मंहगें दामों पर इसे बेच भी रहे हैं. यहां नजदीकी नदियों और घाट से रेत निकालने का सिलसिला अभी जोरों पर चल रहा है. इलाके के खनन माफिया इतने बेलगाम हो गए हैं कि अब उन्हें किसी का भी डर नहीं हैं. वह लगातार जिला प्रशासन के नियमों को तार-तार कर रहे हैं.