छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba crime news: कोरबा में गुंडे बदमाशों की शामत, पुलिस ने कहा नहीं सुधरे तो सुधार दिए जाएंगे

Korba crime news कोरबा में पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना तेज कर दिया है. शुक्रवार को कोरबा के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने गुंडे बदमाशों को सख्त हिदायत दी. सुधर जाएं नहीं तो सुधार दिए जाएंगे. पुलिस के इस एक्शन के बाद शहर के अपराधियों में खौप है.

Police crackdown on goons in Korba
कोरबा में गुंडे बदमाशों की शामत

By

Published : Nov 11, 2022, 9:59 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 12:21 AM IST

कोरबा: कोरबा के सबसे संवेदनशील इलाके के लगभग 30 से 35 निगरानीशुदा गुंडा बदमाशों को रामपुर चौकी में परेड के लिए बुलाया गया था. इस दौरान कोरबा सीएसपी खुद वहां मौजूद रहे. जिन्होंने असामाजिक तत्वों को हिदायत देते हुए चेताया कि "चरित्र में लाएं सुधार, वरना सुधार दिए जाएंगे".

कोरबा में गुंडे बदमाशों की शामत
शहर को क्राइम फ्री बनाने की कोशिश:शहर में कानून व्यवस्था कायम कर शहर को अपराधमुक्त बनाने के लिए 1 दिन पहले ही कोरबा एसपी संतोष सिंह ने क्राइम मीटिंग ली थी. जिसका असर फील्ड पर दिखा. रामपुर चौकी में शहर के गुंडों बदमाशों को परेड के लिए बुलाया गया. इस दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के 30 से 35 निगरानीशुदा गुंडा बदमाश रामपुर में मौजूद थे. सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने गुंडा बदमाशों से वन टू वन चर्चा की. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में सभी गुंडा बदमाशों को हिदायत दी कि "चरित्र में सुधार लाना होगा, कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए . यदि सुधार नहीं आया तो जल्द ही सुधार दिए जाओगे".

बदमाशों को दी गई कड़ी चेतावनी :सभी थाना चौकी प्रभारियों को गुंडे बदमाशों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई के निर्देश हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी द्वारा कोरबा अनुविभाग के अंतर्गत सूचीबद्ध गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की परेड ली गयी. पुलिस चौकी रामपुर में कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी लोग अपनी आदतों में सुधार कर लें.अन्यथा कानूनी कार्यवाही कर उनकी आदतों में सुधार कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरबा मेडिकल कॉलेज में मरीज को थप्पड़ मारने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई



5 साल से नहीं दर्ज हुआ कोई अपराध, तो मिलेगी माफी : सीएसपी ने यह भी कहा कि "जो बदमाश अपनी आदतों में सुधार नहीं करेंगे उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ेगी. उन्होंने सभी गुंडा एवं निगरानी बदमाशों से बारी-बारी परिचय प्राप्त कर उनके विरुद्ध दर्ज मामले एवं वर्तमान में जीवन यापन के जरिया के बारे में विस्तृत जानकारी लिया. उन्हें आश्वस्त भी किया कि जो बदमाश अपनी आदतों में सुधार कर चुके हैं. जिनके विरुद्ध कम से कम बीते 5 साल में कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्हें माफी सूची में लाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा. उन्हें माफी देने की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाएगी.


लगातार जारी रहेगी निगरानी :इस अवसर पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रूपक शर्मा, थाना प्रभारी बालको निरीक्षक मनीष नगर, थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी भी मौजूद रहे. सीएसपी त्रिपाठी ने बताया कि " गुंडे बदमाशों की निगरानी जारी रहेगी. आज उन्हें हिदायत दी गई है, जिन लोगों के चरित्र में सुधार आया है ₹. उन्हें माफी देने की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाएगी".

Last Updated : Nov 12, 2022, 12:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details